हर दिन हम कुछ न कर पाने का बहाना खोजते हैं. इस दौरान हम ये भूल जाते हैं कि हमारे पास कुछ करने के लिये हाथ-पैर तो हैं. उन लोगों का क्या जिनका शरीर ही ढंग से काम नहीं करता. समय आ चुका है जब हमें बहाने देने के बजाये उन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिये, जो लोग लकवाग्रस्त होकर भी दुनियाभर में नाम रौशन कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं बेहतरीन ईरानी कलाकार फ़तेमे हमामी की. फ़तेमे हमामी का 85 प्रतिशत शरीर लकवाग्रस्त है, इसके बावजूद उन्होंने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बेहतरीन पेंटिग बना डाली. फ़तेमे 31 साल की हैं और बहुत बड़ी फ़ुटबॉल प्रशंसक हैं. फ़तेमे ने रोनाल्डो की ये तस्वीर अपने पैरों से तैयार की है और वो चाहती हैं कि ये तस्वीर रोनाल्डो तक पहुंचे.
ईरानी कलाकार की ये कलाकारी सोशल मीडिया पर लोगों को ख़ूब भा रही है. कई लोगों ने ट्विटर पर रोनाल्डो को टैग भी किया है, ताकि एक फ़ुटबॉल प्रशंसक की कला उन तक पहुंचे. फ़तेमे ने रोनाल्डो के अलावा बहुत से फ़ेमस स्टार्स की पेंटिग बनाई है, जिसमें से लियोनेल मेस्सी भी हैं.
ईरानी कलाकार के लिये सोशल मीडिया वालों का प्यार भी देख लीजिये.
उम्मीद है कि अब आप ज़िंदगी की परेशानियों का हवाला देकर कुछ न कर पाने का बहाना नहीं देंगे.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.