शरीर 85 प्रतिशत लकवाग्रस्त है फिर भी बना डाली रोनाल्डो की पेंटिग, कुछ करने का जु़नून यही होता है

Akanksha Tiwari

हर दिन हम कुछ न कर पाने का बहाना खोजते हैं. इस दौरान हम ये भूल जाते हैं कि हमारे पास कुछ करने के लिये हाथ-पैर तो हैं. उन लोगों का क्या जिनका शरीर ही ढंग से काम नहीं करता. समय आ चुका है जब हमें बहाने देने के बजाये उन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिये, जो लोग लकवाग्रस्त होकर भी दुनियाभर में नाम रौशन कर रहे हैं. 

awesomebyte

हम बात कर रहे हैं बेहतरीन ईरानी कलाकार फ़तेमे हमामी की. फ़तेमे हमामी का 85 प्रतिशत शरीर लकवाग्रस्त है, इसके बावजूद उन्होंने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बेहतरीन पेंटिग बना डाली. फ़तेमे 31 साल की हैं और बहुत बड़ी फ़ुटबॉल प्रशंसक हैं. फ़तेमे ने रोनाल्डो की ये तस्वीर अपने पैरों से तैयार की है और वो चाहती हैं कि ये तस्वीर रोनाल्डो तक पहुंचे. 

ईरानी कलाकार की ये कलाकारी सोशल मीडिया पर लोगों को ख़ूब भा रही है. कई लोगों ने ट्विटर पर रोनाल्डो को टैग भी किया है, ताकि एक फ़ुटबॉल प्रशंसक की कला उन तक पहुंचे. फ़तेमे ने रोनाल्डो के अलावा बहुत से फ़ेमस स्टार्स की पेंटिग बनाई है, जिसमें से लियोनेल मेस्सी भी हैं. 

extra

 ईरानी कलाकार के लिये सोशल मीडिया वालों का प्यार भी देख लीजिये. 

उम्मीद है कि अब आप ज़िंदगी की परेशानियों का हवाला देकर कुछ न कर पाने का बहाना नहीं देंगे. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं