इन 12 तस्वीरों का कालापन मासूम बच्चियों का चेहरा नहीं, बल्कि इस समाज का काला सच है

Kratika Nigam

मासूम है वो मुझे उसमें मासूमियत दिखी, जब वो निकली इस दुनिया में तो उन्हें वो लड़की दिखी.

ये इस समाज का दस्तूर है, जहां एक छोटी सी बच्ची भी लोगों को अखरने लगती है. कुछ उसे लड़कर दुनिया में लाते हैं तो कुछ उसे बेपरवाही से मार देते हैं. कुछ उसे देवी बना देते हैं, तो कुछ उसे बच्ची भी नहीं मानते हैं. समाज के उसी चेहरे को तस्वीरों के ज़रिए आपको दिखाने की कोशिश की गई है. इस आईने को बनाने के पीछे जो हाथ है वो Zobayer Joti का है. 

इन तस्वीरों के ज़रिए समाज में बच्चियों के साथ होने वाले रेप, चाइल्ड मैरिज, छेड़-छाड़ के असर को दिखाया गया है.

1. नज़रें उठेंगी

2. काली नहीं, ‘काली’ हो तुम

3. ज़मीन सा ठहराव है

4. छोटी सी उम्र में परड़ाई रे

5. समंदर सी गहरी है वो

6. बच्ची है वो खेलने दो

7. बच्ची है वो

8. ख़ूबसूरत हो तुम

9. इस काले चेहरे पर भी सपने दिख रहे हैं

10. महफ़ूज़ है क्या?

11. दिखती क्यों नहीं हैं बच्चियां इस समाज को

12. भीड़ से डरना नहीं

ये समाज का काला चेहरा नहीं, सुनहरा भविष्य हैं. सबको जागने की ज़रूरत है. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं