‘Mother With Sign’ के ज़रिए मांओं की इन सीखों को सोशल मीडिया पर ख़ूब सराहा जा रहा है

Kratika Nigam

सोशल मीडिया आज हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह की चाय में स्नैक्स की जगह मोबाइल ने ले ली है, जिससे चाय की चुस्की के साथ देश-दुनिया की ख़बरें भी मिल जाती हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है.  

जैसे की, इस वक़्त इंस्टाग्राम पर ‘Mother With Sign’ ट्रेंड कर रहा है, जिसमें मांएं महत्वपूर्ण सलाह देकर सबका दिल जीत रही हैं. इसमें वो समय पर सोने के लिए, हरी सब्ज़ियां खाने के लिए और अपनी मां की बात सुननी के लिए तक कह रही हैं. ये संदेश वो हाथ में तख्ती लेकर दे रही हैं.

25 अगस्त को ‘Mother With Sign’ के तहत पूनम सपरा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया, यहां दो तरह के लोग होते हैं, पहले वो जिनसे मिलकर आप बहुत ख़ुश होते हैं, दूसरे वो जिनके छोड़कर जाने पर आप ख़ुश होते हैं.

इनके पोस्ट को लोगों ने काफ़ी सराहा है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

अब तक इस पोस्ट को 23,000 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं