क्या आप जानते हैं कि आपके लैपटॉप में बना ये छेद किसलिए होता है?

Shankar

तकनीक और इंटरनेट के ज़माने में कंप्यूटर या लैपटॉप आम जन जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. जिनके पास लैपटॉप है, वे सुबह से लेकर शाम तक उससे चिपके रहते हैं. चाहे वह काम के मकसद से हों या फिर इंटरटेनमेंट. भले ही आप अपने लैपटॉप के बारे में सब कुछ जानते हों, लेकिन उसी लैपटॉप में एक चीज़ ऐसी भी है, जिसके बारे में आप तो क्या, कंप्यूटर के बड़े-बड़े ज्ञानी लोगों को भी नहीं पता होगा.

एक बार ज़रा फिर से अपने लैपटॉप के चारों तरफ़ नज़र दौड़ाइये और देखिये कि ऐसी कोई जगह, छेद या प्वाइंट है, जिसका यूज़ आपने अभी तक नहीं किया है और न ही आपको इसके बारे में जानकारी है?

mybigguide

चलिये हम बताते हैं. गौर से देखने पर आप पाएंगे कि आपके लैपटॉप के कोने में एक छोटा सा आयताकार छेद (Rectangular Slot) होगा. अधिकतर लैपटॉप में यह USB Port के बगल में होता है, तो कभी-कभी यह चार्ज़र प्वाइंट के बगल में भी होता है. आश्चर्य की बात है कि अभी तक इस आयताकार स्लॉट के बारे में लोग नहीं जान पाये हैं कि आखिर यह छेद होता क्यों है? सच कहता हूं दोस्तों, बड़े से बड़े इंजीनियर भी आपको इसका जवाब नहीं दे पाएंगे.

दरअसल, यह आयताकार छेद लैपटॉप में सुरक्षा कारणों से होता है. यह स्लॉट वैसे कनेक्टिंग डिवाइस के लिए होता है, जिसका हम कभी यूज़ ही नहीं करते हैं.

securtech

लैपटॉप में यूज़र्स की मदद के लिए मौजूद यह स्लॉट आपके लैपटॉप को चोरी होने से बचाने के लिए होता है. इस स्लॉट में ‘लैपटॉप लॉक’ का प्रयोग कर, जिसमें एक लंबा केबल होता है, लैपटॉप को चोरी होने से बचाया जा सकता है.

आमतौर पर इसका केबल काफ़ी लंबा होता है और लॉक को किसी स्थाई अथवा अचल वस्तु के सहारे एक यूनिक पासवर्ड के साथ लॉक कर दिया जाता है. इसमें छोटे से छेद के द्वारा लॉक का केबल लैपटॉप के भीतर तक जाता है और अंदर के मेटल पैनल से जुड़ जाता है. यह अंदर तक मजबूती से जुड़ जाता है, जिससे लॉक को तोड़ना असंभव हो जाता है.

ebayimg

लॉक में एक T- आकार की एक घुंडी (knob) होती है, जो स्लॉट में जाने के बाद 90 डिग्री तक घूमती है. लॉक के साथ जो केबल जुड़ा होता है, वह किसी स्थिर अथवा स्थायी वस्तु से जुड़ी होती है, मसलन, कोई पाइप, डेस्क, खंभा या फिर कोई पिलर. इस लॉक को तभी खोला जा सकता है, जब आप उस नंबर या यूनिक पासवर्ड को डालेंगे, जिसे आपने लॉक करने के समय डाला था.

hp

तो दोस्तों, अब आपको जो नई जानकारी मिली है, क्या आप नहीं चाहेंगे कि ये बात आपके दोस्तों को भी पता चले? तो फिर देर किस बात की जल्दी इस आर्टिकल को शेयर करें.

Source: Beingindian 

Feature image source: securtech 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं