आपको मौत के बेहद करीब होने का एहसास कराएंगी विंटेज हॉरर कॉस्ट्यूम्स की ये 20 तस्वीरें

Shankar

ऐसा माना जाता है कि 31 अक्टूबर ईसाई धर्म के लोगों के लिए काफ़ी खास होता है. इस दिवस पर ईसाईयों का मानना होता है कि उनके मरे हुए पुरखों की आत्मा धरती पर आएगी, जिससे उनका फसल काटना आसान हो जाएगा. यह एक विशेष त्योहार और परंपरा है. इस दिन लोग तरह-तरह की पोशाकें पहनकर अलग-अलग रूप बनाते हैं. जैसे, भूत-पिशाच, चुड़ैल, शैतान, अस्थि पंजर आदि. हालांकि, अच्छे रूप भी होते हैं. जैसे-राजकुमारियां, समुद्री डाकू, स्पाइडरमैन, सुपरमैन, ख़ानाबदोश, विभिन्न कहानियों के पात्र आदि.

इस त्योहार में डर जगाया जाता है. बच्चे हाथ में कद्दू के आकार का बैग लेकर घर-घर जाकर ‘Trick or Treat’ बोलते हैं. कई लोग भूत बनकर डराते हैं, तो अधिकतर मीठी टॉफियां बच्चों के बैग में डालते हैं (Treat). यह खुशियों का त्योहार होता है. लेकिन जिस तरह की डरावनी पोशाकों का इस्तेमाल किया जाता है, उसे देखकर सच कहता हूं आपके होश उड़ जाएंगे.

तो चलिए देखते हैं हैलोवीन की भयावह और डरावनी उन पुरानी तस्वीरों को, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

#1.

#2.

#3.

#4.

#5.

#6.

#7.

#8.

#9.

#10.

#11.

#12.

#13.

#14.

#15.

#16.

#17.

#18.

#19.

#20.

अपने दोस्तों को डराने का इससे अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं