घायल रिक्शावाले की चोट पर सिख भाइयों ने पगड़ी बांधकर बता दिया कि इंसानियत धर्म से ऊपर है

Kratika Nigam

सिख समुदाय के लोग मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अपने सेवा भाव के चलते वो दुनियाभर में जाने-जाते हैं. ज़रूरतमंदों की मदद हो या गुरुद्वारे में मन से लोगों की सेवा करना वो हर समय आगे रहते हैं. चाहे बात ‘खालसा एड’ की हो या फिर एक सिख की. इन सबका फ़र्ज़ इंसानियत को बढ़ावा देना है. ऐसा ही कुछ सिखों ने मेरठ में किया. जहां एक्सीडेंट में घायल रिक्शा ड्राइवर के लिए सिखों ने जो क्या वो इंसानियत की जीती-जागती मिसाल है.

therevealer

इसका पूरा वीडियो आप देख सकते हैं. इसे @hatindersinghr1 नाम के एक यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा,

‘दिन की शुरुआत मेरठ के इन सिख भाई को दुआ देकर करें. इन्होंने एक्सीडेंट में घायल एक रिक्शा ड्राइवर का ख़ून बहता देख अपनी पगड़ी को खोला और उसे जोड़कर रिक्शा ड्राइवर की चोट के जगह पर बांध दिया, ताकि उसका ख़ून रुक जाए. ऐसा करके दोनों भाइयों ने बता दिया कि इंसानियत किसी भी धर्म से ऊपर होती है.

इस वीडियो को अब तक 1,500 से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. साथ ही, बहुत से लोगों ने इन सिख भाइयों की तारीफ़ भी की. एक ने लिखा, ‘सिंह इज़ किंग’.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं