मुफ़्त में कोरोना मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाने वाले एक टैक्सी ड्राइवर को डॉक्टर्स ने किया सम्मानित

Akanksha Tiwari

इस समय दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं. संकट की इस घ़ड़ी में कुछ लोग मसीहा बन कर भी सामने आये हैं, जो निस्वार्थभाव से दूसरों की मदद कर रहे हैं. 

bloomberg

ऐसे ही महान लोगों में स्पेन का एक टैक्सी ड्राइवर भी है, जो निस्वार्थभाव से मुफ़्त में लोगों को अस्पताल ले जा रहा है. टैक्सी ड्राइवर के इसी प्रेमभाव को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे सम्मानित किया. दरअसल, अस्पताल की तरफ़ से ड्राइवर को मरीज़ लेने जाने के लिये कॉल गया. वहीं जब वो अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टर्स और बाकी कर्मचारियों ने उसका तालियों से स्वागत किया. 

इस सम्मान के साथ ही उसे ईनाम के रूप में धनराशि भी दी गई है. वीडियो में ड्राइवर क्या कह रहा है ये आपको भले ही समझ न आये. पर हां आप इन भावनाओं को महसूस ज़रूर कर सकते हैं. 

SW

वाकई जब तक दुनिया में एक-दूसरे के लिये ऐसा प्यार और स्नेह रहेगा और हम कोई भी जंग जीत सकते हैं. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं