टिफ़िन सेंटर और कैंटीन का बचा हुआ खाना खिलाकर, हैदराबाद की एक टीम Stray Dogs का पेट भर रही है

Kratika Nigam

ज़रूरी नहीं होता कि हम जानवर को पाले तभी उनका ख़्याल रखें. आस पास के बेसहारा जानवरों की देखभाल करके भी उनका ख़्याल रखा जा सकता है उनसे प्यार किया जा सकता है. जैसा हैदराबाद की ये डॉग लवर्स टीम कर रही है.

ANI से बात करते हुए शशि गौड़ ने कहा,

उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों के स्ट्रे डॉग्स टिफ़िन सेंटर और कैंटीन से बचा हुआ खाना खाते हैं. 
hindustantimes

आगे कहा,

जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ तबसे OU कैंपस में कैंटीन बंद हो गई है. इसके चलते यहां के स्ट्रे डॉग्स को खाना मिलना बंद हो गया है. इसी वजह से हम यहां के स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रहे हैं. इस कैंपस में लगभग 200 कुत्ते हैं. हमारी टीम इनके लिए खाना इकट्ठा करने के लिए आस-पास की जगहों में जाती है. हम रोज़ाना इन कुत्तों को चिकन चावल और दही चावल खिलाते हैं. 
mensxp

इस टीम के एक अन्य सदस्य तारनाका राजू ने ANI से कहा,

हमारी टीम रोज़ लगभग 300 कुत्तों को खाना खिलाती है क्योंकि कैम्पस में कैंटीन बंद हैं.

Life से जुड़े आर्टिकल ScooWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं