दुनियाभर में कोरोना का क़हर बरपा है, पर ये 7 देश अभी तक इससे सुरक्षित हैं और ये अच्छी बात है

Akanksha Tiwari

एक ओर जहां दुनियाभर में कोरोना कहर बरपा हुआ है. वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं, जो इस माहमारी से पूर्णता सुरक्षित हैं. यानि दुनिया के इन देशों में अब तक कोरोना का एक भी मरीज़ नहीं पाया गया है. और हम आशा करते हैं कि इनके साथ ऐसा न ही हो. तो आइये जानते हैं जिस कोरोना वायरस ने अब तक 7,84,000 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया और 37,000 से अधिक लोगों की जान ले ली, वो अब तक दुनिया के किन देशों तक नहीं पहुंच पाया है. 

ये रही उन देशों की लिस्ट: 

1. पलाऊ द्वीप 

इस द्वीप की आबादी करीब 18 हज़ार है. अच्छी बात ये है कि यहां की आबादी पूरी तरह से Covid-19 से सुरक्षित है और यहां अब तक इसका एक भी मरीज नहीं पाया गया है. 

tripadvisor

2. नॉर्थ कोरिया 

कमाल की बात ये है कि चीन के सबसे करीब होने के बावजूद नॉर्थ कोरिया पर Covid-19 का कोई असर नहीं हुआ है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में Covid-19 कोई केस नहीं मिला है. 

bloomberg

3. समोआ 

समोआ, ओशिनिया का स्वतंत्र राज्य है और यहां भी Covid-19 का कोई मरीज नहीं पाया गया है. 

4. यमन 

दुख की बात ये है कि अगर यहां पर कोरोना से निपटने के लिये पर्याप्त उपकरण और साधन नहीं है, लेकिन अच्छी ख़बर ये है कि रिपोर्ट में यमन में कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. 

thenational

5. सोलोमन आइलैंड्स 

इस मामले में सोलोमन आइलैंड्स भी काफ़ी किस्मत वाला निकला. हांलाकि, पहले कुछ लोगों पर संदेह किया गया, लेकिन उन सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. 

nationalgeographic

6. तुर्कमेनिस्तान 

खु़शनसीब हैं तुर्कमेनिस्तान के लोग भी, जो अब तक कोरोना से बचे हुए हैं. आशा करते हैं कि आगे भी यहां कोई कोरोना का केस न पाया जाये. 

businessinsider

7. मलावी 

मलावी ने अभी तक एक भी कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं की है. सुरक्षा के लिहाज़ से उन्होंने 1 अप्रैल से सभी इंटरनेशनल फ़्लाइट्स को रद्द करने का फ़ैसला भी लिया है. 

welthungerhilfe

ये देश सुरक्षित हैं, क्योंकि यहां के लोग इस माहमारी को लेकर एहतियात बरत रहे हैं. इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिये हमें भी सर्तक रहने की ज़रूरत है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें और कोरोना को हरायें. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं