कोरोनाकाल ने हमें इन 19 चीज़ों का गवाह बना दिया है, आने वाली पीढ़ी के लिये कई क़िस्से मिल गये

Akanksha Tiwari

2019 की ईयर एंड पार्टी करते वक़्त हमने 2020 को लेकर बहुत से प्लान बनाये थे. तब शायद ये नहीं पता था कि ये साल ऐतिहासिक होने वाला है. वैसे तो हमने दादा-दादी से कई ऐतिहासिक किस्से सुने हैं. पर अब हम ख़ुद एक डरावनी कहानी के गवाह बन चुके हैं. चाह कर भी न हम ये साल भूल पाएंगे और न इससे उपजी कुछ बातें. और अब अपने बच्चों को सुनाने के लिए हमारे पास भी बहुत कुछ होगा. 

1. Virtual कॉन्सर्ट 

कोरोना वायरस के डर ने सभी को घर में कैद रखा है. ऐसे में आर्टिस्ट अपने फ़ैंस को एंटरटेन करने के लिये ऑनलाइन कॉन्सर्ट कर रहे हैं. 

buddyloans

2. Zoom पार्टी 

कुछ भी कहो इस दौरान Zoom ने सबका बहुत साथ दिया है. ऑफ़िस मीटिंग से लेकर फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के साथ पार्टी Zoom पर मुमकिन हो पाई है. 

indiamart

3. छूना मना है 

एक वक़्त था जब दुखी होने पर अपनों से गले मिलना अच्छा लगता था. पर आज के समय में गले मिलने से डर लगता है. ये कैसी मजबूरी है कि पास हो के भी एक दूरी है. 

freepik

4. पुलिस की सज़ा 

कई राज्यों की पुलिस ने लॉकडाउन नियमों को तोड़ने वालों को सज़ा देने का अनोखा तरीका निकला. ताकि वो घर पर सुरक्षित रहें. 

5. ताली और थाली बजा कर लोगों का शुक्रिया करना 

वो भी क्या दिन था, जब हम सबने बालकनी में खड़े होकर ताली बजाई और कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा किया. 

economictimes

6. वीडियो कॉल पर शादी 

लॉकडाउन में बहुत सी ऐसी ख़बरें आईं, जब वी़डियो कॉल पर लोगों की शादी हुई. इन लोगों की शादी की तारीख़ पहले से ही फ़िक्स थी. वो शादी को टालना नहीं चाहते थे. इसलिये Virtual या वीडियो के ज़रिये शादी करने का तरीका निकाला. 

7. लोगों की अजीबो-ग़रीब ख़्वाहिशें 

लॉकडाउन ने लोगों की अजीबो-ग़रीब ख़्वाहिशों को भी उजागर कर दिया. ये देखिये. 

8. अंतिम संस्कार 

लॉकडाउन में बहुत सारे लोगों ने दुनिया को अलविदा कहा. दुख़ की बात ये थी कि उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ़ 20 लोगों को शामिल होने की इजाज़त थी. 

IndiaTimes

9. बालकनी से गेम खेलना 

घर में रहकर लोग बोर हो गये थे. इसलिये उन्होंने बालकनी से ही तंबोला खेलने का तरीका खोज निकला. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो हर किसी को चकित कर गया. 

10. डॉक्टर्स पर अटैक 

कोरोना वायरस से हमको निजात दिलाने के लिये कई डॉक्टर्स दिन-रात मरीज़ों की सेवा में लगे हुए हैं. पर ये सब जानते हुए भी कई बार उन पर हमले किये गये. 

theprint

11. कोलकाता में पुलिस और डॉक्टर पर थूका गया 

इस दौरान कोलकाता में पुलिस और डॉक्टर्स पर गया. इस घटना का हर जगह बहुत विरोध हुआ था. 

12. ऑनलाइन क्लासरूम 

कोरोना वायरस के डर को देखते हुए स्कूल-कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई. ताकि घर पर रहकर बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो. 

timesofindia

13. धरती ने दोबारा सांस ली 

प्रदूषण की वजह से जिस धरती का बुरा हाल हो गया था, लॉकडाउन में वो खिल उठी. 

economictimes

14. शराब की दुकान के बाहर भीड़ का जमा होना 

अर्थव्यवस्था ठीक करने के लिये जैसे ही सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का ऐलान किया. लोगों में खु़शी की लहर दौड़ गई और दुकानें खुलते ही लोगों ने सामाजिक दूरी की धज्ज़ियां उड़ा दी. 

15. चलो लूडो खेलते हैं 

भाई साहब कई लोगों ने लूडो खेल कर पूरा लॉकडाउन गुज़ार दिया. अगर लूडो न होता, तो सच में लॉकडाउन कतई बोरिंग हो जाता. 

google

16. ग़रीबों की तकलीफ़ 

महामारी के चलते ग़रीबों को कई समस्याओं से भी गुज़रना पड़ रहा है. इस कारण कई मज़दूरों की जान भी चली गई. 

17. किसी ने बीमारी वाला स्टेटस नहीं डाला 

मज़ेदार बात ये हुई कि जो बात-बात पर नॉट वेल का स्टेटस पोस्ट करते थे. कोरोना वायरस के डर से किसी ने भी ये स्टेटस डालने की हिम्मत नहीं दिखाई. 

sharechat

18. दो महानायकों का अलविदा कह देना 

इससे बड़े दुख की बात क्या होगी कि हमने लॉकडाउन में इरफ़ान ख़ान और ऋषि कपूर जैसे दो दिग्गज अभिनेता खो दिये. 

newindianexpress

19. अजीबो-ग़रीब ट्रेंड्स 

इस दौरान कई अजीबो-ग़रीब फ़ैशन ट्रेंड्स भी आये थे. आपने कितने फ़ॉलो किये. 

अब बस इंतज़ार है, तो उस दिन का जब कोरोना हमेशा के लिये हमारी ज़िंदगी से चला जाएगा. 

 Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं