90’s के बच्चों की इन 15 बातों पर जमकर कुटाई हो जाती थी, आज के बच्चे ये दर्द कहां समझेंगे

Akanksha Tiwari

परिवर्तन ही संसार का नियम है. इसलिए आज के दौर के बच्चों और 90 के दशक के बच्चों में काफ़ी अंतर है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि आजकल के बच्चे काफ़ी समझदार और होशियार होते हैं. इसके साथ ही उन्हें पहले के बच्चों की तुलना में मार भी कम पड़ती है. अब सज़ा के नाम पर बच्चों से वाईफ़ाई पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड ले लिया जाता है. पर 90 के दशक में ज़रा-ज़रा सी बात पर बच्चों की कुटाई कर दी जाती थी. यानि वो पिट जाते थे. 

आइये देखते हैं कि उस दौर के बच्चे किस-किस बात पर मम्मी-पापा से मार खा जाते थे. 

जानते हैं कि ये पढ़ने के बाद आप में से कई लोगों के ज़ख़्म ताज़ा हो गये होंगे. पर कोई बात नहीं रात गई, बात गई. 

वैसे कमेंट में बताना मत भूलना कि आपको बचपन में किस बात पर मार पड़ जाती थी. 

Design By: MUSKAN BALDODIA

Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं