सोचो, अगर हम लॉकडाउन में न फंसे होते तो ये 21 काम करते हुए लाइफ़ एंजॉय कर रहे होते

Akanksha Tiwari

ये प्रकृति भी अजीब चीज है. इसके आगे इंसानों की कभी कहां चली है, जो आज चलेगी. किसने सोचा था कि नॉर्मल सी ज़िंदगी में कोरोना का तूफ़ान आयेगा. इसके बाद हम सब घर में कैद हो जायेंगे. वक़्त देखिये आज जानवर आज़ाद घूम रहे हैं और इंसान घरों में कैद हैं. ख़ैर, जब इतना सब कुछ सोच रहे हैं, तो थोड़ा और सोच लेते हैं. 

सोचो अगर आज हम लॉकडाउन में न फ़ंसे होते, तो क्या-क्या कर रहे होते? 

1. संडे को कैंडल और दीये जलाने के बजाये अच्छी सी मूवी देख रहे होते. 

justdial

2. क्रिकेट खेलने की तैयारियां चल रही होती. 

saca

3. वीकेंड पर चिकन और दारू पार्टी के मज़े ले रहे होते. 

pinterest

4. घूमने के लिये हिल स्टेशन्स निकल रहे होते. 

holidify

5. दोस्त के साथ रोड ट्रिप की प्लानिंग करते. 

nyoooz

6. मॉल में शॉपिंग हो रही होती. 

dlf

7. अप्रेज़ल के लिए बॉस के हर ज़ोक पर ठहाके लगा रहे होते. 

scroll

8. ऑफ़िस बेस्टी के साथ मिल कर बॉस की चुगली करते. 

idiva

9. शाम को ट्रैफ़िक लाइट पर खड़ी गाड़ी में बैठ फ़ोन पर बात कर रहे होते.   

indiatoday

10. सड़क किनारे गोल-गप्पे खा रहे थे. 

storypick

11. ऑफ़िस पहुंचने के लिये राजीव चौक पर धक्के खा रहे होते.

thehindu

12. अप्रैल में जिन दोस्तों का बर्थडे है, उनसे पार्टी की डिमांड कर रहे होते. 

sru

13. सैलून जाकर फ़ेशियल कराते. 

https://www.allure.com/story/how-often-facial-should-be-done

14. ऑफ़िस के बाद घंटों जिम में पसीना बहा रहे होते. 

time

15. क्लब जाकर ख़ूब डांस कर रहे होते. 

https://so.city/delhi/listings/my-bar-headquarters-cp-new-delhi

16. अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भर गया होता. 

indiatoday

17. लाल चटनी के साथ मोमोज़ खा रहे होते. 

cookforindia

18. कैब के दाम कम होने का इंतज़ार कर रहे होते. 

amarujala

19. आईपीएल देख रहे होते.

iplt20

20. दो दोस्तों के साथ मिल कर तीसरे दोस्त की खिंचाई कर होते. 

indiatoday

21. फ़्राइडे को रिलीज़ होने वाली मूवी के एडवांस में टिकट बुक कर रहे होते 

nishthagupta

अगर इस लिस्ट में कुछ करना रह गया हो, तो कमेंट में बता देना. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं