ये प्रकृति भी अजीब चीज है. इसके आगे इंसानों की कभी कहां चली है, जो आज चलेगी. किसने सोचा था कि नॉर्मल सी ज़िंदगी में कोरोना का तूफ़ान आयेगा. इसके बाद हम सब घर में कैद हो जायेंगे. वक़्त देखिये आज जानवर आज़ाद घूम रहे हैं और इंसान घरों में कैद हैं. ख़ैर, जब इतना सब कुछ सोच रहे हैं, तो थोड़ा और सोच लेते हैं.
सोचो अगर आज हम लॉकडाउन में न फ़ंसे होते, तो क्या-क्या कर रहे होते?
1. संडे को कैंडल और दीये जलाने के बजाये अच्छी सी मूवी देख रहे होते.
2. क्रिकेट खेलने की तैयारियां चल रही होती.
3. वीकेंड पर चिकन और दारू पार्टी के मज़े ले रहे होते.
4. घूमने के लिये हिल स्टेशन्स निकल रहे होते.
5. दोस्त के साथ रोड ट्रिप की प्लानिंग करते.
6. मॉल में शॉपिंग हो रही होती.
7. अप्रेज़ल के लिए बॉस के हर ज़ोक पर ठहाके लगा रहे होते.
8. ऑफ़िस बेस्टी के साथ मिल कर बॉस की चुगली करते.
9. शाम को ट्रैफ़िक लाइट पर खड़ी गाड़ी में बैठ फ़ोन पर बात कर रहे होते.
10. सड़क किनारे गोल-गप्पे खा रहे थे.
11. ऑफ़िस पहुंचने के लिये राजीव चौक पर धक्के खा रहे होते.
12. अप्रैल में जिन दोस्तों का बर्थडे है, उनसे पार्टी की डिमांड कर रहे होते.
13. सैलून जाकर फ़ेशियल कराते.
14. ऑफ़िस के बाद घंटों जिम में पसीना बहा रहे होते.
15. क्लब जाकर ख़ूब डांस कर रहे होते.
16. अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भर गया होता.
17. लाल चटनी के साथ मोमोज़ खा रहे होते.
18. कैब के दाम कम होने का इंतज़ार कर रहे होते.
19. आईपीएल देख रहे होते.
20. दो दोस्तों के साथ मिल कर तीसरे दोस्त की खिंचाई कर होते.
21. फ़्राइडे को रिलीज़ होने वाली मूवी के एडवांस में टिकट बुक कर रहे होते
अगर इस लिस्ट में कुछ करना रह गया हो, तो कमेंट में बता देना.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.