दिल्ली के इस ऑटोवाले ने सवारियों को ठंड से बचाने के लिए ऑटो पर लपेट दिया बबल रैप, हो रही तारीफ़

Kratika Nigam

दिल्ली की कमरतोड़ ठंड ने दिल्लीवासियों सहित पूरे उत्तर भारत को कंपा दिया है. शनिवार को दिल्ली में 2.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया था. जहां एक ओर दिल्ली में फ़्लाइट्स रद्द हो रही हैं. लोगों का ठंड बुरा हाल हो रखा है. इसी के चलते लोगों को ठंड से बचाने के लिए दिल्ली के इस ऑटोवाले ने बेहतरीन जुगाड़ निकाला है.

इसकी तस्वीर @Polychai1 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा, ऑटोवाले ने दिल जीत लिया.

दरअसल, ऑटोवाले ने अपने रिक्शा में चारों तरफ़ बबल रैप लपेट रखा है ताकि ठंड हवा ऑटो में न घुसे और सवारियां ठंड से बच सकें. इस पर लोगों ने ऑटोवाले को ख़ूब अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दीं.

14 दिसंबर से, शहर के अधिकांश हिस्सों में 13 दिन से ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि शनिवार को दिल्ली में 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

financialexpress

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगातार ठंड के कारण ये दिसंबर 1901 के बाद दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर दर्ज किया गया है.  

ऑटोवाले का ये जुगाड़ हमें तो बहुत अच्छा लगा. आप अपने कमेंट के ज़रिए हमें बताइएगा आपको ये जुगाड़ कैसा लगा. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं