जापान के इस 54 वर्षीय वृद्ध का शौक है कुछ खास, अभी भी पहनते हैं Schoolgirl की Dress

Shankar

बच्चा, बूढ़ा और जवान हर कोई ज़िंदगी अपने तरीके से जीना चाहता है, मजे लेना चाहता है, लेकिन इस भाग-दौड़ की ज़िंदगी में जब जीवन जीने का समय नहीं मिल पाता, तो ज़िंदगी जीने के तरीकों के बारे में कौन सोच सकता है? फिर भी हम में से ही कुछ लोग होते हैं, जो अपनी ज़िंदगी के हर पल को यादगार बनाने के लिए Something Different करने की कोशिश करते रहते हैं.

उम्र भले ही 55 की हो, लेकिन सच कहूं तो जनाब इनका दिल अभी भी बचपन का ही है. पुर्णिमा की रात की तरह चमचमाता चेहरा, बालों की जगह रिबन से बंधी सफेद दाढ़ी, घुटने तक के मोजे, आंखों में चश्मा और बदन पर जापानी स्कूलगर्ल का लिबास धारण किये 54 साल का यह शख्स Hideaki Kobayashi है.

चौंक गये न आप? लड़की की यूनिफॉर्म में अगर कोई इतना उम्रदराज इंसान बालों की जगह अपने दाढ़ी को रिबन से बांध रखा हो, तो आपका चौंकना स्वभाविक है और गर्दन से नीचे लड़की की तरह का ड्रेस हो. जापान शहर में रहने वाला यह इंसान सप्ताह के अंत में एक दिन स्कूली लड़की की तरह सजता-संवरता है.

गौरतलब है कि Hideaki Kobayashi सप्ताह के अंतिम दिन जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, वह ड्रेस जापानी लड़कियों के स्कूल यूनिफॉर्म का प्रतीक है. आपको बता दूं, अब Hideaki Kobayashi जापान के सबसे प्रसिद्ध Schoolgirl हो गये हैं.

दोस्तों ऐसा ड्रेस पहनने के पीछे क्या वजह है ये मुझे नहीं मालूम, पर इतना ज़रूर है कि इस 54 वर्षीय वृद्ध ये अजीबोगरीब ड्रेस कुछ साल पहले से पहन रहे हैं. जब इनके एक 30 वर्षीय दोस्त ने बताया कि स्कूल गर्ल की तरह पोशाक पहन के जाने पर जापानी नूडल सूप फ्री में मिलता है.

जापान में इसे पारम्परिक ड्रेस माना जाता है, जिसे Sailor Uniform Ojisan के नाम से जाना जाता है. इस व्यक्ति ने जापान में लड़कियों द्वारा पहने जाने वाली इस ड्रेस को पहन कर पूरे टोक्यो की परेड की.

जब एक समाचार एजेंसी द्वारा Hideaki से यह पूछा गया कि आखिर इस ड्रेस पहनने के पीछे क्या वजह है, तो उन्होंने कहा, यह काफी कठिन सवाल है, मैंने इस बारे में कभी गहराई से सोचा ही नहीं. मुझे लगता है कि ये ड्रेस मुझ पर अच्छी लगती है, शायद इसलिए मैं इसे पहनता हूं.

दरअसल, 10-20 साल पहले इस वृद्ध से सभी नफरत करते थे. सभी मजाक उड़ाया करते थे. फिर भी इन्होंने इस ड्रेस को पहनना जारी रखा. लेकिन अब बहुत सारे लोगों का प्यार मुझे मिलने लगा है और मुझे अब अच्छा लगता है.

गौरतलब है कि ये पेंशनभोगी इस ड्रेस को पहन कर चीन, ओसाका और फ्रांस तक की यात्रा कर चुके हैं.

Hideaki अब एक फेमस चेहरा बन गये हैं. वे अकसर लड़कियों से घिरे होते हैं और लड़कियां उनके साथ सेल्फ़ी लेने के लिए लालायित रहती हैं. साथ ही लड़कियां उनके साथ फोटो लेकर फेसबुक पर शेयर करने में फक्र महसूस करती हैं.

ऐसा करते-करते अब ये ग्लोबल फैन क्लब में शामिल हो गये हैं. पूरे जापान में अब इनकी चर्चा होती है, और ये एक Internate सेलिब्रिटी बन गये हैं.
Source- thesun

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका