वो सफ़र जब कुछ गुंडों ने सीट के लिए एक बेबस लड़के को बुरी तरह पीटा, पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया

Kratika Nigam

इंसानियत की बात होती है तो सब एक-दूसरे को इंसानियत का पाठ पढ़ाने लग जाते हैं. मगर उस इंसानियत को दिखाते कुछ ही लोग हैं. ये मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि आज जो मैं आपसे बताने जा रही हूं वो इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात है.दरअसल, इसकी ग़वाह मैं नहीं मेरी एक सहकर्मी हैं, जो आज से कुछ साल पहले ट्रेन में ट्रैवल कर रही थीं. तभी कुछ ऐसा हुआ था जो उनके लिए बहुत नागवार था. 

wya

हुआ ये था कि वो गोमती ट्रेन में कानपुर से दिल्ली आ रही थीं. उनकी बगल वाली सीट में एक 24-25 साल का लड़का अपनी मम्मी के साथ बैठा था. तभी कुछ लोगों ने सीट मांगी उसने नहीं दी तो वो उसे मारने लग गए. हालांकि, लड़के की उम्र इतनी थी कि वो उन्हें मार लेता, लेकिन उसको कुछ शारीरिक दिक्कत थी, उनके मारने से उसे दौरे पड़ने लग गए और नाक और कान से ख़ून आने लग गया. इन सबकी वजह से वो बेसुध होकर ट्रेन में गिर पड़ा. जैसे ही वो गिरा उसकी मम्मी सबसे पानी मांगने लगीं, लेकिन किसी ने भी पानी नहीं दिया क्योंकि सब उन हट्टे-कट्टे लड़कों से डर रहे थे.

mumbaimirror

तभी मेरी सहकर्मी ने उस लड़के को पानी दिया, जिसे सब देने में डर रहे थे. उन्होंने बताया कि मेरे पानी देने के बाद उन लड़कों में से किसी की हिम्मत नहीं हुई बोलने की, बस वो मुझे घूर रहे थे. पानी पीने के बाद उस लड़के को थोड़ा ठीक लगा. तब उसकी मम्मी ने उन्हें धन्यवाद बोला.

rocketcompulsion

इनकी आपबीती सुनकर मैं एक बात कह सकती हूं. हम बस अपने डर के आगे हार जाते हैं और उस चक्कर में हमारी इंसानित कहीं खो जाती है. अगर हम सभी थोड़ा-थोड़ा साहस करें तो शायद इस मरती हुई इंसानियत को बचा सकते हैं.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

Feature Image Illustrated By: Saloni Priya

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं