रितिक के गाने पर डांस करके ये TikTok यूज़र बना स्टार, धड़ल्ले से शेयर हो रहा है इसका वीडियो

Kratika Nigam

सोशल मीडिया के ज़माने में कब कौन स्टार बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, बस आप में टैलेंट होना चाहिए. आजकल का सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है TikTok. इसके ज़रिए कितने ही लोग रातों रात स्टार बने हैं. इनमें से एक हैं अरमान राठौड़. अरमान एक TikTok यूज़र हैं. उनके कई डांस वीडियोज़ उनके TikTok अकाउंट पर देख सकते हैं, लेकिन उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है.

इस वीडियो को रोज़ी नाम की ट्विटर यूज़र ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘ट्विटर वालों इन्हें मशहूर कर दो.’. इसमें अरमान ने ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ के गाने ‘यू आर माय सोनिया’ पर डांस किया है. फ़िल्म में इस गाने में रितिक रौशन और करीना कपूर ख़ान हैं.

रोज़ी द्वारा इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया और लोग अरमान के डांस को ख़ूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने अरमान के डांस को देखकर कई कमेंट किए. 

अरमान के और वीडियो देखना चाहते हैं तो उनके TikTok अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं