सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए इस यूट्यूबर ने बनाई अनोखी बाइक, सीटों के बीच में है 1 मीटर की दूरी

Kratika Nigam

इस समय देश कोरोना के जंजाल में फंसा पड़ा है. इससे निकलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज़रूरी है. इसी बात का पालन करते हुए यूट्यूबर पार्थ साहा ने एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. इस बाइक में सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करते हुए दोनों सीट्स के बीच में एक मीटर की दूरी रखी गई है. पार्थ त्रिपुरा के अगरतला के पास अरलिया गांव के रहने वाले हैं. पार्थ ने ये बाइक डब्ल्यूएचओ (WHO) के जारी दिशानिर्देशों के आधार पर बनाई है.

HindustanTimes के अनुसार, पार्थ ने कहा,

मैं हर व्यक्ति को अपनी बाइक के ज़रिए बताना चाहता हूं कि कोरोना से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ज़रूरी है. इसलिए मैंने ये बाइक बनाई. इसे बनाने के लिए मैंने पेट्रोल बाइक को मोडिफ़ाइड किया है. सीट के लिए मैंने साइकिल की सीट का उपयोग किया है. इसमें 48-वोल्ट की बैटरी और पेट्रोल इंजन की जगह 750-वाट डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है. मैंने इसका नाम ‘कोविड-19 बाइक’ रखा है. 3 घंटे में फ़ुल चार्ज होकर ये बाइक 80 किमी तक चलती है.
infonews

आगे कहा,

मैं इस बाइक से लॉकडाउन खुलने के बाद अपनी 9 साल की बेटी को स्कूल छोड़ने जाऊंगा. ताकि लोग बाद में भी सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करें.
infonews

आपको बता दें, पार्थ यूट्यूबर बनने से पहले मैकेनिक थे. उनके यूट्यूब चैनल का नाम ‘Technical Partha’ है. पार्थ के सभी वीडियो पर 3 लाख से ज़्यादा व्यूज़ होते हैं. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं