1500 मीटर की रेस में गोल्ड जीतने वाले, 78 वर्षीय ‘गोल्डन मैन’ बख्शीश सिंह प्रेरणा से कम नहीं थे

Kratika Nigam

78 साल के एथलीट बख्शीश सिंह ने मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 1500 मीटर की दौड़ पूरी कर कीर्तिमान रच दिया था. उन्होंने इस जीत को हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वो अपनी जीत की ख़ुशी को बर्दाश्त नहीं कर पाए और हार्ट अटैक के चलते दुनिया को अलविदा कह गए. मगर चैम्पियन कभी मरते नहीं हैं. उनके कारनामे और सिद्धांत लोगों के दिल में हमेशा ही ज़िंदा रहते हैं. ऐसे ही होशियारपुर के गांव जल्लोवाल के रहने वाले बख्शीश सिंह भी थे.

jagran

अपनी टीम का हौसला बढ़ाने वाले बख्शीश सिंह ने कहा था,

बीमारी से मरना भी कोई मरना है. या तो जान देश के लिए क़ुर्बान होनी चाहिए या फिर खेल के मैदान में अंतिम सांस आनी चाहिए’. उनके यही शब्द उनकी ज़िंदगी का सच बन गए और उन्होंने खेल के मैदान में ही अपनी आखिरी सांस ली.

1982 में शुरू किया था दौड़ना

jagran

बख्शीश सिंह ने होशियारपुर टीम की तरफ से दौड़ते हुए 1982 में खेल की दुनिया में क़दम रखा था. उनके दोस्त एसपी शर्मा ने बताया कि बख्शीश सिंह फ़ौज में थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने टीचिंग भी की. बख्शीश सिंह 800 मीटर, 1500 मीटर और 5 हज़ार मीटर दौड़ के अच्छे खिलाड़ी थे. उन्होंने अब तक 200 से भी ज़्यादा मेडल जीते थे, इसलिए लोग उन्हें ‘गोल्डन मैन’ बुलाते थे.

बचपन से दौड़ने के शौक़ीन थे

बख्शीश सिंह के भाई बलविंदर सिंह अमेरिका के रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर हैं. उन्होंने बख्शीश सिंह के बारे में बताया कि उन्हें बचपन से दौड़ का शौक़ था. बख्शीश सिंह के बेटे मनमीत सिंह और बहू रजिंदरजीत टोरंटो (कैनेडा) में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अगले साल जून में कैनेडा में होने वाली वेटरन दौड़ में हिस्सा लेना था. बख्शीश सिंह की पत्नी रिटायर्ड टीचर गुरमीत कौर ने बताया, संगरूर में होने वाली चैम्पियनशिप में जाने से पहले उन्होंने कहा था कि ‘लौट कर गेंहूं की बिजाई करूंगा पर होनी को कुछ और ही मंज़ूर था’.   

खेल को दे दिया सारा जीवन 

jagran

बख्शीश सिंह पूरी ज़िंदगी खेल के मैदान से जुड़े रहे. शुरुआती दिनों में दौड़ में कई मेडल अपने नाम करने के बाद वो फ़ौज में भर्ती हो गए. इसके बाद फ़ौज से रिटायर होने के बाद 1982 से पूरी तरह खेल से जुड़ गए.

ये था उनकी सेहत का राज

jagran

78 साल की उम्र में रॉकेट की तरह दौड़ने वाले बख्शीश अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देते थे. वो शाकाहारी चीज़ें खाते थे. वो साल में पांच किलोलीटर शहद पी जाते थे. साथ ही रोज़ दूध के साथ दो पिन्नी और पंजीरी, दो बार हरी सब्ज़ियां और दाल खाते थे. खाली वक़्त में सोने की जगह वो एक्सरसाइज़ करना ज़्यादा उचित समझते थे. वो रात में जल्दी सोते थे और सुबह जल्दी उठते थे. इसके बाद गुरुद्वारा साहिब जाते थे. ये सब निपटाने के बाद वो अपनी दौड़ की प्रैक्टिस करते थे. वो एक किसान भी थे, तो दिन में तीन से चार घंटे खेतों में भी काम करते थे. दौड़ के लिए लोगों की प्रेरणा रहे बख्शीश के सम्मान में उनके पड़ोस के गांव सहोलता में हर साल मैराथन करवाई जाती है.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं