बेटे की मौत के बाद उसकी धड़कन की रिकॉर्डिंग सुन कर सिर्फ़ ये पिता ही नहीं, बहुत लोग रो रहे हैं

Akanksha Tiwari

बच्चे किसी भी माता-पिता के लिये उनकी वो जमा-पूंजी होते हैं, जिन्हें वो कभी नहीं खोना चाहते. वहीं अगर जीते-जी उनके बच्चों को कुछ हो जाये, तो उस पीड़ा को हम समझ भी नहीं सकते. दुनिया में ऐसे भी माता-पिता हैं जिन्होंने आंखों के सामने अपनी औलद को दुनिया से जाते हुए देखा. उससे भी बड़ी बात ये है कि मरने के बाद उन्होंने अपने बच्चे की लाश को दफ़नाने की जगह उसके शरीर के अंगों को दान कर दिया. 

twitter

शायद इसलिये ताकि उसके शरीर के अंग किसी को नया जीवन दे सकें. John Reid के दिल पर उस समय क्या गुज़री होगी, जब उन्होंने 16 वर्षीय अपने बेटे को कार एक्सीडेंट में खो दिया. इसके बाद शरीर को दफ़नाने के बजाये उसके अंगों को दान करने का फ़ैसला लिया. बेटे के अंगों को दान करने के एक महीने बाद John को उपहार मिला, जिसे देख कर सिर्फ़ वही नहीं, बल्कि पूरा सोशल मीडिया रो पड़ा. 

twitter

ये गिफ़्ट एक टैडी बियर था, जिसकी टी-शर्ट पर लिखा था ‘बेस्ट डैड एवर’. यही नहीं, टैडी के अंदर उसके बेटे के धड़कन की रिकॉर्डिंग भी लगी हुई थी. ये गिफ़्ट John के बेटे का दिल पाने वाले Robert O’Connor की तरफ़ से था. यक़ीनन ऐसे उपहार की उम्मीद उन्होंने कभी नहीं की होगी. वीडियो उनकी पत्नी Stephanie द्वारा पोस्ट किया गया था. 

twitter

अनोखा गिफ़्ट पाने के बाद John का कहना है कि मैं अपने बेटे की धड़कन फिर से सुन सकता हूं. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी शुक्रिया. 

सोशल मीडिया की आंखें किस तरह भर ही ये भी देख लीजिये: 

आंसू आ गये न! 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के बाद ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं