बिना मालिक के खुद ही गाड़ी खींच रहे इस बैल को देखकर इंटरनेट यूज़र्स ने कहा ‘आत्मनिर्भर’

Kratika Nigam

प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को इंसानों ने गंभीर रूप से लिया हो या नहीं, लेकिन इस बैल ने गंभीरता से ज़रूर लिया है. दरअसल, ये बैल बिना अपने मालिक के मार्गदर्शन के गाड़ी को खींच रहा है.

इस 12 सेकेंड की क्लिप को सांसद परवेश साहिब सिंह ने शेयर किया है. क्लिप में आप बैल को गाड़ी का हैंडल को पहने हुए देख सकते हैं. इसे वो बिना किसान की मदद से चला रहा है. 

eastmojo

अब तक इस क्लिप को 2 लाख 29 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 29 हज़ार लाइक्स और 4 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं.

इस ‘आत्मनिर्भर’ बैल पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

आपको बता दें, 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की बात की थी. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं