आखिर क्या है कंगना को दी गई ‘Y’ प्लस सिक्योरिटी, जिसके बारे में इतना हल्ला मचा हुआ है?

Akanksha Tiwari

संजय राउत से विवाद के बाद सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘Y’ सिक्योरिटी दे दी. इसके लिये कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया भी अदा किया है. कंगना को ‘Y’ प्लस सिक्योरिटी मिलने के बाद कई लोगों ने इसका समर्थन किया, तो बहुत से लोगों ने विरोध भी जताया. 

आइये जानते हैं कि आखिर ‘Y’ प्लस सिक्योरिटी क्या है 

1. किसी इंसान को ‘Y’ सिक्योरिटी देनी है या नहीं इसका फ़ैसला गृहमंत्री के हाथ में होता है. पुलिस द्वारा ये सुरक्षा उन VIP लोगों को दी जाती है, जिनकी जान को कोई ख़तरा होता है. 

thehindu

2. कंगना की सुरक्षा के लिये Central Reserve Police Force (CRPF) ज़िम्मेदार होगा. 

3. कंगना के घर को 1:6 Uniformed Armed Guards द्वारा 24 घंटे सुरक्षा प्रदान की जाएगी. 

4. सूर्यास्त और सूर्योदय के समय अतिरिक्त सुरक्षा मौजूद रहेगी. 

5. 24 घंटे 2 व्यक्तिगत सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी कंगना के साथ रहेंगे. एक के पास Sten Gun, वहीं दूसरे के पास 9mm पिस्तौल रहेगी. 

आपको क्या लगता है सरकार द्वारा कंगना को दी गई सुरक्षा सही है? 

Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं