कौन है करीम लाला? जिस पर दिये गये बयान ने सियासी हलचल मचा दी

Akanksha Tiwari

शिवसेना नेता संजय राउत के एक बयान ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है. संजय राउत के ताज़ा बयान के मुताबिक़, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी माफ़िया डॉन करीम लाला से मिलने के लिये मुंबई जाया करती थीं. उम्मीद के अनुसार, राउत के विवादी बयान का कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया. बयान के बाद मचे सियासी घमासान को देखते हुए, शिवसेना नेता ने अपना बयान वापस ले लिया है. संजय राउत ने बयान वापस लेते हुए कहा कि अगर मेरी टिप्पणी से इंदिरा गांधी की छवि या कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं. 

indiatimes

कौन है करीम लाला? 

करीम लाला का असली नाम अब्दुल करीम शेर ख़ान था, जिसका जन्म अफ़गानिस्तान में हुआ था. 21 साल की उम्र में वो काम की तलाश में मुंबई आया. एक समय में मुंबई बंदरगाह पर बतौर मज़दूर काम करता था. पर उसे ये काम पसंद नहीं आया और थोड़े समय में ही वो पठानों के गैंग में शामिल हो गया. इस दौरान वो व्यापारियों के लिये देनदारों से पैसे वसूलने का काम करता था. पठान गैंग में शामिल होने के बाद जल्द ही उसे गैंग के सरगना की उपाधि दे दी गई. इसके साथ ही वो मुंबई के दो बड़े डॉन वरदराजन मुदलियार और मस्तान मिर्ज़ा के साथ मिल कर ग़ैरक़ानूनी धंधे भी करता था. हांलाकि, इतने बुरे कामों के साथ ही वो ग़रीबों की मदद भी करता था. 

indiatimes

मुंबई के डोंगरी, भिंडी बाज़ार, नागपाड़ा और मोहम्मद अली रोड जैसे मुस्लिम क्षेत्रों में करीम लाला का राज़ चलता था. ये भी कहा जाता है कि करीम लाला की जान-पहचान बॉलीवुड स्टार्स से भी थी. कई बॉलीवुड स्टार्स उसकी पार्टी और ईद की दावतों पर आया करते थे. 

tosshub

लगता था दरबार 

करीम लाला एक सप्ताहिक दरबार भी लगाता था. इस दरबार में आम जनता उससे अपनी दिक्कतें शेयर करती थी. करीम लाला दरबार में आये लोगों की हर संभव मदद करता था. 

wikipedia

कब हुई मौत? 

दंबगई से अपनी ज़िंदगी जीने वाले करीम लाला ने 90 साल की उम्र में 19 फरवरी, 2002 में दुनिया को अलविदा कह दिया. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं