आख़िर क्यों होते है दवाई के पत्ते पर Empty Spaces, जानना चाहते हो?

Kratika Nigam

दवाइयां तो हर घर में आती हैं क्योंकि आजकल जो माहौल है उसमें घरों में लोगों से ज़्यादा तो दवाईयां रहने लगी हैं. कब, किसको क्या समस्या खड़ी हो जाए? इसलिए डॉक्टर के पास जाने की बजाय छोटी-मोटी बीमारी की दवा तो घर में मिल ही जाती है. सिर दर्द होने या हरारत होने पर हम सब फटाक से दवाई खा लेते हैं. अच्छा एक बात बताइए दवाई खाते समय कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि दवाई के पत्ते पर दवाई के अलावा दवाई के आकार की खाली जगह क्यों होती है?

forevertwentysomethings

ख़ैर, हम जानते हैं आपने इतना नहीं सोचा होगा और अगर सोचा भी होगा तो इसका जवाब नहीं ढूंढ पाए होंगे. इसीलिए आपकी समस्या का हल करते हुए हम आपके लिए जवाब लेकर आए हैं. 

दरअसल, ये खाली जगह इसलिए होती हैं ताकि टेबलेट्स एक-दूसरे से मिलें न और कोई केमिकल रिएक्शन न हो. इसके अलावा जब दवा विक्रेता दवाइयों को एक शहर से दूसरे शहर लेकर आते हैं तो उनके टूटने का ख़तरा रहता है, जो स्पेस के होने से कम हो जाता है. ये दवाइयों के लिए Cushioning Effect की तरह है और इससे दवाइयां डैमेज नहीं होतीं.       

pinterest

इतना ही नहीं दवाइयों का नाम अच्छे से प्रिंट हो पाए इसलिए भी ये स्पेस रखा जाता है ताकि प्रिंट करने के लिए जगह अच्छी मिल जाए. आपने देखा होगा कुछ दवाइयों के एक पत्ते में एक ही गोली होती हैं ऐसे में उसकी पूरी जानकारी (तारीख़, इसके कम्पाउंड्स, एक्सपायरी आदि) देने के लिए पत्ते को बढ़ाया जाता है. इसके लिए खाली स्पेस देना ज़रूरी होता है.

इसके अलावा दवाइयों के पत्तों को काटते समय या दवाइयां निकालते समय नुकसान न हो इसलिए भी ये स्पेस दिया जाता है. 

dailymail

आज हमने आपको मिलियन डॉलर का जवाब ढूंढ कर दिया है. अब आपको दवाई खाते समय दिमाग़ पर ज़्यादा ज़ोर नहीं देना पड़ेगा, तो अब आप भी फटाफट इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक पहुंचाएं और उन्हें भी ये जानकारी प्राप्त करने का सौभाग्य दें.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए Scoopwhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं