दिवाली से एक दिन पहले क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी और क्या है इसका श्री कृष्ण से कनेक्शन?

J P Gupta

नरक चतुर्दशी हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. इसे छोटी दिवाली, नरक चौदस, रूप चतुर्दशी, यम चौदस भी कहा जाता है. इस साल नरक चौदस 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी और क्या है इसका महत्व. 

interestingmagazine

पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध कर उसके द्वारा बंदी बनाई गई 16000 कन्याओं को मुक्त कराया था. नरकासुर की कैद से मुक्त होने के बाद सभी कन्याओं ने कृष्ण भगवान से चिंता व्यक्त की अब समाज उन्हें नहीं अपनाएगा. इसलिए आप ही इस संकट से हमें बचाएं.

livetoday

इन कन्याओं को सम्मान दिलाने के लिए कृष्ण जी ने उनसे शादी कर ली थी. नरकासुर के वध और 16000 कन्याओं की मुक्ति के उपलक्ष में ही नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन दीप दान करने की भी परंपरा है.

samacharnama

इस दिन यम की पूजा कर उन्हें ख़ुश करने की मान्यता है. कहते हैं कि प्रात: काल स्नान कर यम को तर्पण(दान) कर शाम को दीप दान करने से अकाल मृत्यु और नरक में जाने से मनुष्य बच जाता है. 

bhaskar

नरक चतुर्दशी के दिन लोग अपने घरों की सफ़ाई कर स्नान करते हैं. उसके बाद श्रीकृष्ण भगवान के दर्शन करते हैं. शाम को दीप जलाए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों के पाप कट जाते हैं और उन्हें सौंदर्य की प्राप्ति होती है.

newstracklive

इस बार नरक चतुर्दशी को अभ्यंग स्नान करने का समय है सुबह 5.15 से लेकर 6.29 मिनट तक. दीप दान करने का शुभ महुर्त शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक है.

छोटी दिवाली से जुड़ा ये फ़ैक्ट आपको पता चल ही गया, अब इसे अपने दोस्तों से भी शेयर कर दो.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं