पेंटिंग के लिए हम क्या लेते है, रंग, ब्रश, पेपर या बोर्ड, लेकिन एक पेंटर ऐसी है, जो पेंटिंग के लिए सूरज की किरणें लेती है. इंस्टाग्राम अकाउंट के आधार पर इनका नाम Hye Sea है. ट्विटर यूज़र CJ Lawrence ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें Hye Sea मैग्नीफ़ाई ग्लास और सूर्य की किरणों से पेंटिंग कर रही हैं.
लॉरेंस के अनुसार,
जब वो बड़ी हो रही थी, तब उसने पेंटिंग की इस अनोखी तरक़ीब को सीखा. उसके पिता एक कारपेंटर थे. इसलिए उसके पास बहुत सारी ख़राब लकड़ी थी. इस लकड़ी को कैनवस की तरह इस्तेमाल कर वो अपने मैग्नीफ़ाई ग्लास से उस पर पेंटिंग करती थी.
धीरे-धीरे इस तकनीक को तराश कर वो आज इसमें माहीर हो चुकी हैं. आप Hye Sea की बेहतरीन पेंटिंग को उनके इंस्टाग्राम पेज MagnifyTheSun में देख सकते हैं.
ये रहीं उनकी कुछ अद्भुत पेंटिंग की तस्वीरें:
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.