आप जब एक ट्रिप प्लान करते हैं तो सबसे सुन्दर और बेहतरीन जगहों की लिस्ट बनाते हैं. ताकि जहां जा रहे हैं वहां की हर एक अच्छी जगह देख पाएं, लेकिन इस बार थोड़ा उल्टा हुआ. ये ट्रिप किसी ख़ूबसूरत जगह के बारे में नहीं थी, बल्कि ऐसी जगहों के बारे में है जिन्हें काफ़ी सालों से छोड़ दिया गया है या बंद कर दिया गया है. ये सभी जगह खंडहर हो चुकी हैं फिर भी इनमें एक ख़ूबसूरती बरक़रार है.
फ़ोटोग्राफ़र ने Bored Panda को बताया,
मैंने कुछ अद्भुत स्थानीय फ़ोटोग्राफ़रों से संपर्क किया. इसके बाद अमेरिका के दस राज्यों का दौरा करने के बाद, मैंने Pennsylvania में सबसे ज़्यादा समय बिताया. इस दौरान मैंने 21 जगहों का दौरा किया, सैकड़ों तस्वीरें लीं.
इनमें से ही 10 बेहतरीन तस्वीरें ये रहीं.
1. Former Penitentiary
पूर्वी राज्य की ये जेल 1829 और 1971 के बीच संचालित हुई थी. अब यहां घूमने के लिए जा सकते हैं.
2. प्राथमिक स्कूल
जानकारी के अनुसार, ये स्कूल साल 2000 के बीच में बंद हो गया था.
3. पुराना थियेटर
ये ऑडिटोरियम एक पूर्व कैथोलिक हाई स्कूल का हिस्सा था. 2010 में यहां पर लोगों की अनुपस्थिति ज़्यादा रही और तभी इसमें एक शानदार कार्यक्रम भी हुआ था.
4. Wooden Rollercoaster
इस थीम पार्क में लकड़ी का रोलरकोस्टर आने वाले पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र था. अब एक दशक से बंद रहने के कारण जर्जर हो गया है.
5. ट्रेड स्कूल ऑडिटोरियम
ये नाटकीय आर्ट डेको और क्लासिकल रिवाइवल बिल्डिंग एक पहाड़ी पर है. साल 2000 के बीच में स्कूल को बंद करने के लिए मजबूर किया गया था, तबसे ये बंद है.
6. पुरानी सरकारी इमारत
इस इमारत को 1920 के दशक में एक शास्त्रीय पुनरुद्धार वास्तुकला शैली से बनाया गया था. 1990 के दशक के बाद से इसका कोई इस्तेमाल नहीं किया गया.
7. Library/Archive
यहां पर फ़्रांसीसी-अमेरिकी अप्रवासी टाइकून और बिज़नेसमैन के रिकॉर्ड हैं. ये संग्रह यहां के 50 सालों से अधिक के कारोबार के दौरान, उनकी आर्थिक स्थिति का दस्तावेज़ीकरण करता है.
8. गोथिक चर्च
ये चर्च 120 साल से अधिक पुराना है और इसे दो दशकों पहले बंद कर दिया गया है.
9. ट्रॉली कार क़ब्रिस्तान
जंगल के बीचो-बीच ये ट्रॉली कार क़ब्रिस्तान जंग खा चुका है. इसके पुनर्निमाण के बारे मं कुछ नहीं कहा जा सकता है.
10. ब्लू बॉक्सिंग रिंग
1960 के दशक में शुरू किया गया ये बॉक्सिंग रिंग 2010 के बाद से खाली पड़ा है.
तस्वीरों की ज़्यादा जानकारी के लिए इन वेबसाइट्स obsidianurbexphotography.com, obsidianurbexphotography.com पर जा सकते हैं.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.