चिया सीड्स के ये 10 फ़ायदे जानने के बाद सोचोगे कि अब तक इसे खाना शुरू क्यों नहीं किया?

Akanksha Tiwari

कोरोनाकाल में हम सभी को अपना ख़ास ख़्याल रखने की ज़रूरत है. साफ़-सफ़ाई से रहना और सही खान-पान ही हमें कई बीमारियों से बचा सकता है. इस दौरान जितना हो सके पौष्टिक चीज़ों का सेवन करें. इसलिये आज हम आपको Chia Seeds के फ़ायदे बताने जा रहे हैं. इसका सेवन शरीर को बहुत से लाभ पहुंचाएगा. 

Chia Seeds के कुछ फ़ायदे ये रहे: 

1. इसमें काफ़ी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसलिये जो लोग बॉडी बनाना चाहते हैं, उनके लिये इसका सेवन काफ़ी महत्वपूर्ण है. 

eatthis

2. चिया सीड्स में आयरन भी पाया जाता है, जिसके सेवन से शरीर में ख़ून की कमी पूरी होती है. 

3. इसे कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स माना जाता है. इसलिये चिया सीड्स खाने से हड्डियां मज़बूत होती हैं. 

4. चिया सीड्स हमारी त्वचा के लिये भी काफ़ी फ़ायदेमंद होती है. इससे स्किन टाइट और चमकदार होती है. 

5. बढ़ती उम्र के साथ हमारी याददाश्त कमज़ोर होती जाती है. चिया सीड्स याददाश्त बढ़ाने में मददगार हैं. 

6. लॉकडाउन में अगर वज़न बढ़ गया है, तो नींबू पानी में चिया सीड्स मिला कर पीने से कंट्रोल हो सकता है. 

7. चिया सीड्स हमारे पाचन तंत्र के लिये भी काफ़ी अच्छे होते हैं. 

8. हेल्दी बालों के लिये भी ये भी काफ़ी उपयोगी है. 

9. डायबटीज़ के मरीज़ों के लिये भी काफ़ी फ़ायदेमंद है. 

10. इसको खाने से शरीर में एनर्जी रहती है. 

लॉकडाउन में अगर सेहत गड़ाबड़ा गई है, तो चिया सीड्स खाना शुरू कर दो. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे