दिल्ली में इंडिया गेट और जामा मस्जिद जा-जाकर बोर हो गए हैं, तो ये 10 जगहें चले जाओ

Kratika Nigam

दिल्ली दिलवालों की होने के साथ-साथ एक से एक बेहतरीन ऐतिहासिक जगहों की भी है. आपने इंडिया गेट, लाल क़िला और जामा मस्जिद तो कई बार घूमा होगा. हो सकता है बार-बार यहां जाकर बोर भी हो गए हों, तो ज़रा रुकिए और एक नज़र यहां दौड़ा लीजिए. आपको दिल्ली की वही जगह और दिल्ली दोबारा से नई लगने लगेगी. क्योंकि आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप पहले नहीं गए होंगे.

hindustantimes

1. मिर्ज़ा ग़ालिब की हवेली

cntraveller

चांदनी चौक स्थित ये हवेली उर्दू कवि मिर्ज़ा ग़ालिब की याद में बनाई गई थी. ग़ालिब ने अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दिनों को यहां गुज़ारा है. ये वो दौर था जब मुगलों का शासन चलता था. इस हवेली में एक संग्रहालय भी है, जो ग़ालिब के कुछ प्रमुख कामों को दर्शाता है.

2. हिजड़ों का ख़ानक़ा

timesofindia

महरौली में स्थित हिजड़ों का ख़ानक़ा को लोदी राजवंश के शासनकाल के दौरान बनाया गया था. ये जगह समाज के तीसरे हिस्से की शांति के लिए बनाया गया था. ये उनके सम्मान का प्रतीक है. 

3. जमाली-क़माली

wikipedia

मौलाना शेख़ जमाली महान सूफ़ी कवि थे और क़माली भी इसी मस्जिद में रहते थे. दोनों ही ख़ुदा की इबादत किया करते थे. कहते हैं कि उनके मरने के बाद उनकी क़ब्र भी यहीं बना दी गई और उनकी क़ब्र से आज भी दुआ पढ़ने की आवाज़ें सुनाई देती हैं. इसकी वजह से लोग यहां शाम को नहीं रुकते हैं. ये मस्जिद क़ुतुब मीनार के पास महरौली में है.

4. गाज़ीपुर

wordpress

गाज़ीपुर फूल मंडी है, यहां गेंदा, ट्यूलिप, गुलाब, कार्नेशन्स, ऑर्किड, इरिज़ और लिली जैसे फूल आपको मिल जाएंगे. ये बाज़ार फूलों की ख़ुशबू से सराबोर रहता है. यहां फूल सही दाम में भी मिल जाते हैं. यहां जाने के लिए आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन उतरें.

5. चूनामल हवेली

chunnamalhaveli

पुरानी दिल्ली की सैर करते-करते एकबार चूनामल हवेली की तरफ़ अपने क़दम ज़रूर बढ़ाइएगा. 140 दुकानों से घिरी ये हवेली आपको पुराने समय की याद दिलाएगी.

6. जहाज़ महल

devrishabhdev1001

महरौली में बनी इस जगह को लोदी साम्राज्य के शासनकाल में बनाया गया था. ये पर्यटकों के लिए सुकून के पल बिताने के लिए अच्छी जगह है.

7. संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

howarchitectworks

संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खरीदारी, बढ़िया खाना और अनोखी सजावट के लिए जाना जाता है. इस छोटी सी जगह में कपड़े, जूते, गहने और यहां तक कि आयुर्वेदिक सामान भी खरीद सकते हैं. ये चाणक्यपुरी में है.

8. बिजय मंडल

curlytales

हौज़ ख़ास के आस-पास बना बिजय मंडल ज़ॉगिंग के लिए बढ़िया जगह है. इसे 14वीं शताब्दी में सेना की टुकड़ियों पर नज़र रखने के लिए बनाया गया था. इस क़िलेनुमा महल की बनावट बहुत ही बेहतरीन और आश्चर्य से भरी है.

9. सतपुला डैम

flickr

दिल्ली के शोर-शराबे से दूर ये डैम दिल्ली के इतिहास को समेटे है. इस डैम को पुराने समय में पानी इकट्ठा करने के लिए बनाया गया था. हालांकि की ये नदी अब सूख चुकी है, लेकिन इसकी कारीगरी और वास्तुकला लोगों में आज भी आकर्षण का केंद्र है.

10. दिल्ली वॉर सेमेटरी

cwgc

इस सेमेटरी दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटिश कॉमनवेल्थ के ख़िलाफ़ लड़े सैनिकों की याद में बनाया गया था. इसे बनाने का उद्देश्य के पीछे नारा था, ‘गुज़रे मगर भुलाए नहीं गए’. यहां ऊंचे स्तंभ और अनोखे स्मारक और बगीचे हैं. ये दिल्ली छावनी में है.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका