हर काम के लिए दिमाग़ और मेहनत लगाने की बजाय, कुछ कामों को इन 10 हैक्स की मदद से भी निपटा लो

Kratika Nigam

ज़िंदगी जीने के लिए हर चीज़ का मौजूद होना ज़रूरी नहीं है. कभी-कभी ज़िंदगी जीने के लिए जुगाड़ लगाना भी ज़रूरी होता है. इससे आपके काम आसानी से हो जाते हैं और जल्दी हो जाते हैं. हर काम को दूसरों के भरोसे करने से अच्छा है उन्हें अपने दिमाग़ से भी किया जाए. इसलिए ये कुछ हैक्स हैं जो आपको पता होंगे तो आपको दूसरों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी.

ये रहे वो हैक्स:  

1. अगर नींद लग रही है, तो अपनी सांस को जितनी देर तक रोक सकते हो रोके रखो फिर छोड़ दो. इससे नींद को रोकने में मदद मिलेगी.

giphy

2. अगर ज़ुकाम है तो सोते समय अपने पास प्याज़ रखें. इससे बंद नाक में राहत मिलेगी. 

bbcgoodfood

3. छींक को रोकने के लिए अपनी जीभ को दांत के पीछे घुमाएं. इससे छींक रुक जाएगी. 

giphy

4. हंसी न रुकने पर ख़ुद को चुटकी काटने से हंसी रुक जाती है. 

ourlifeinbrief

5. शीशे को चमकाना है, तो स्प्राइट से साफ़ करें. 

4feldco

6. बंदगोभी की बदबू को कम करने के लिए पकाते समय बर्तन में ब्रेड का टुकड़ा डाल दें.

webmd

7. अगर सोते समय कोई परेशानी होती है, तो अपनी आंखों को एक मिनट के लिए झपकाएं.

giphy

8. फ़्रिज से बदबू आने पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें बदबू गायब हो जाएगी.

pinterest

9. नींबू से ज़्यादा रस निकाने के लिए उसे एक घंटे के लिए गर्म पानी में भिगो दें फिर निचोड़ें. 

ndtv

10. कपड़ों से च्युइंग गम निकालने के लिए उन्हें एक घंटे के लिए फ़्रीजर में रख दें. फिर निकालें आसानी से निकल जाएगा.

firstcry

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका