स्किन और बालों के लिये कपूर के ये 10 फ़ायदे हैं, पहले पता था ये?

Akanksha Tiwari

घर-घर में पूजा के लिये कपूर का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि कपूर की सुगंध हमें कई रोगों से दूर रखती है. हांलाकि, ये बात लगभग हर कोई ही जानता है, पर क्या ये पता है कि कपूर के कई स्किन केयर फ़ायदे भी हैं. सिर्फ़ स्किन ही नहीं, बल्कि ये बालों के लिये काफ़ी लाभकारी है. आइये जानते हैं कि कपूर आपके किस-किस काम आ सकता है. 

त्वचा के लिये कपूर के फ़ायदे: 

1. अगर चेहरे पर पिंपल और किसी तरह का इंफ़ेक्शन है, तो कपूर का तेल लगाने से इससे छुटकारा पाया जा सकता है. 

smrj

2. हाथ-पैरों में किसी तरह का संक्रमण है, तो उसके इलाज के लिये भी कपूर काफ़ी लाभकारी है. 

dreaminggoddess

3. स्किन में खुजली या जलन की समस्या होने पर कपूर को पानी में मिला कर लगाने से आराम मिलता है. 

istockphoto

4. हाथ-पैर में अगर जले का निशान या सूजन है, तो उस पर पानी में डूबे कपूर को लगायें. बहुत जल्द ही निशान और सूजन ग़ायब मिलेगी. 

indiamart

5. कई लोगों को चेहरे और हाथ-पैर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. इससे निजात पाने के लिये पानी में कपूर डाल कर उसका पेस्ट बना लें, लाल चकत्ते से आराम मिलेगा. 

parenting

6. यही नहीं, फ़टी एड़ियों के लिये कपूर काफ़ी फ़ायदेमंद है. गुनगुने पानी में कपूर डाल कर पैरों को उसमें भिगोयें, फटी एड़ियां कोमल बन जायेंगी. 

dreamstime

बालों के लिये फ़ायदेमंद: 

1. नारियल तेल में कपूर मिला कर उसे बालों में लगायें, बालों का झड़ना कम हो जाता है. 

stylecraze

2. डैंड्रफ़ और जूं से निजात पाने के लिये नारियल में कपूर मिला कर मिश्रण को बालों में लगायें. 

exportersindia

3. सिल्की और शाइनी बालों के लिये दही और अंडे में थोड़ा सा कपूर मिलाकर बालों में लगायें. 

happycures

4. Scalp इंफ़ेक्शन के लिये भी कपूर काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. 

amazon

देखा न ज़रा सा कपूर हमारे कितने काम आ सकता है? 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका