World Asthma Day: ये 10 योगासन अस्थमा को कम करने में हैं कारगर, साथ ही इनसे कई समस्याएं होंगी दूर

Kratika Nigam

जीने के लिए सांस लेना बहुत ज़रूरी होता है. मुंह धोते समय अचानक से कोई पानी डाल देते तो सांस सी रुक जाती है, वो एक-दो सेकेंड मानों जान सी चली जाती है. जब एक स्वस्थ इंसान 1-2 सेकेंड सांस न आना बर्दाश्त नहीं कर पाता तो अस्थमा पेशेंट के लिए ये कितनी बड़ी बात होगी. अस्थमा के मरीज़ों को धूल, मिट्टी और तेज़ ख़ुशबू वाले परफ़्यूम से बचना चाहिए. वैसे तो अस्थमा के दवाइयों के अलावा कई घरेलू उपचार हैं, जैसे अजवाइन, तुलसी, लैवंडर ऑयल, शहद, हल्दी, अदरक और कॉफ़ी.

today

इनके साथ-साथ आप कुछ योगासन के ज़रिए भी अस्थमा को कम करने के साथ इसके अटैक आने की सम्भावना को कम कर सकते हैं. पूरे विश्व में मई महीने के पहले मंगल को ‘वर्ल्ड अस्थमा डे’ मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों के अस्थमा के प्रति जागरूक करना है. 

योगासान के बारे में जान लीजिए:

1. नाड़ी शोधन प्राणायाम

patrika

अपने मन को तनावमुक्त रखने के लिए प्राणायाम से शुरुआत करें. इस योगा को करने से सांस लेने से संबंधी कई समस्यायें दूर होती हैं.

2. श्वासन

healthunbox

अस्थमा के मरीज़ों के लिए श्वासन सबसे कारगर आसन है. इस आसन से चिंता और मानसिक तनाव दूर होता है और दिमाग़ शांत रहता है. 

3. अर्ध मत्स्येंद्रासन

artofliving

अर्ध मेरुदंड मरोड़ आसन ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुधारता है, जिससे अस्थमा की संभावना कम हो जाती है.

4. भुजंगासन

jansatta

भुजंगासन से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है. ये अस्थमा के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है. 

5. तितली आसन (बद्धकोणासन)

timesofindia

तितली आसन को करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है. ये सांस की समस्या को दूर कर व्यक्ति को एनर्जेटिक रखता है जिससे अस्थमा में काफ़ी राहत मिलती है.

6. कपाल भाती प्राणायाम

navbharattime

कपाल भाती प्राणायाम से मन को शान्ति मिलती है और नर्वस सिस्टम ठीक रहता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है. 

7. सेतुबंधासन

navyugsandesh

सेतुबंधासन करने से फ़ेफड़े स्वस्थ रहते हैं. इससे थायरॉयड की समस्या कम होने के साथ-साथ पाचन में सुधार होता है. ये अस्थमा पेशेंट के लिए बहुत उपयोगी आसन है.

8. पवनमुक्तासन

thehealthsite

अस्थमा के रोगियों के लिए ये आसन इसलिए लाभदायक है क्योंकि इससे पाचन क्रिया में सुधार होने के साथ-साथ एसिडिटी की भी समस्या दूर होती है.

9. अधोमुख श्वानासन

bewell365tx

ये आसन मन को शांत कर तनाव को दूर करता है. इसलिए अस्थमा पेशेंट को इस आसन को नियमित रूप से करना चाहिए.

10. पूर्वोत्तानासन

healthunbox

पूर्वोत्तानासन करने से सांस प्रणाली में सुधार होता है. साथ ही थायरॉयड ग्रंथि भी ठीक रहती है. ये आसन कलाई, हाथ, पीठ और रीढ़ को भी मज़बूत करता है.

अस्थमा के पेशेंट अगर रोज़ 15-20 मिनट इन आसानों को करें तो अस्थमा में काफ़ी ज़्यादा फ़ायदा होगा और अस्थमा अटैक आने की संभावना भी कम होगी.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका