स्कूल और कॉलेज हर इंसान की ज़िंदगी का अहम हिस्सा होते हैं. यहां हम पढ़ते हैं, खेलते-कूदते हैं और गिरते भी हैं. इसलिये यहीं से हमें ज़िंदगी की सबसे ख़ूबसूरत यादें भी मिलती हैं. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज से कभी-कभी हम वो ज्ञान हासिल कर लेते हैं, जिसे हम अपनी रोज़ की ज़िंदगी का हिस्सा बना लेते हैं.
स्कूल-कॉलेज को लेकर कुछ ऐसी बातें Quora पर भी हो रही थीं. इस बीच किसी ने पूछ डाला कि वो कौन सी चीज़ है, जो अपने स्कूल-कॉलेज से सीखी है और उसे रोज़ इस्तेमाल करते हैं. इतना पूछते ही लोगों की यादें ताज़ा हो गईं और देखिये हमें क्या-क्या जवाब मिले.
ये भी पढ़ें: स्कूल के हज़ारों बहानों में से 9 फ़नी और भयानक बहाने ढूंढकर लाए हैं, पढ़ने में कोई बहाना मत करना
राशि-
1. हर बैक बैंचर्स पढ़ाई में बेकार नहीं होता, कुछ टॉप भी करते हैं.
2. मन में आया हर सवाल पूछिये, क्योंकि चुप रहना समाधान नहीं है.
3. जब कुछ नहीं आता हो, तो एकदम रिलैक्स हो जाना चाहिए. काम और अफ़सोस दूसरों पर छोड़ दें.
4. अपने काम से काम रखना एक अच्छी आदत होती है.
5. अच्छे से बात करने वाला हर इंसान आपका दोस्त नहीं होता.
6. अपनी कमज़ोरी को अपनी ताक़त बनाओ.
7. हर चीज़ किताबों से नहीं सीखी जाती.
8. ख़ुद की स्किल्स पर काम करके आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.
9. समय की वैल्यू करनी चाहिये.
10. किसी भी बात को मन में मत रखो, बोल देने से चीज़ें ठीक हो सकती हैं.
11. कोई काम करने का दिल है तो करो, जीत और हार के बारे में मत सोचो.
12. पढ़ाई हो या जॉब नोट्स हमेशा बनाने चाहिये, हमेशा काम आते हैं.
इन लोगों ने तो अपना बता दिया. अब आप बताइये आपने अपने स्कूल-कॉलेज में ऐसा क्या सीखा है, जो रोज़ आपको आगे बढ़ने में मदद कर रहा है.