यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ट्रेन का सफ़र करने वाले हर यात्री को ये 15 Travel Hacks जानने चाहिए

Kratika Nigam

ट्रैवल पर जाने से पहले कितनी तैयारियां करनी पड़ती हैं और अगर ट्रैवल ट्रेन से करना हो तो दिमाग़ में दस तरह की बातें चलती हैं कहीं कुछ भूल न जाऊं. ट्रेन से ट्रैवल करते समय सोने, वॉशरूम यूज़ करने और सीट में भी बहुत समस्याएं होती हैं. अगर आपकी सीट नीचे की हुई तो सोना मुश्क़िल हो जाता है. तेज़ टॉयलेट आने पर गंदगी की वजह से जाने का मन नहीं करता है. आपके ट्रेन से जुड़े इसी तरह के डर को भगाने के लिए आज हम कुछ Traveling Hacks बताएंगे, जो ट्रेन के सफ़र के दौरान आपकी मदद करेंगे:

1. पानी की बोतल हमेशा दो खरीदें क्योंकि एक खरीदने के बजाय दो खरीदने से सस्ती पड़ती है.

business

2. स्मार्टफ़ोन को डायरेक्ट चार्ज करने की बजाय पावरबैंक से चार्ज करें.

mymemory

3. वॉशरूम और रेस्टरूम यूज़ करना है तो तब करें जब ट्रेन चल रही हो. इससे चोरी होने की संभावना कम हो जाती है. 

thebetterindia

4. अपनी ट्रेन की लोकेशन ‘Spot My Train’ पर चेक करते रहिए और उस टाइम का अलार्म लगा लीजिए. इससे आप रास्ता भटकने की बजाय अपने स्टॉप पर ही उतरेंगे.

youtube

5. अगर संभव हो तो खाना घर से या किसी रेस्टोरेंट से पैक करा कर ले जाएं. अपने खाने में सूखी चीज़ें ज़्यादा शामिल करें. खाना घर से ले जाना इसलिए सही रहता है क्योंकि जब आप ट्रेन में मील बुक कराते हैं तो वो ट्रेन की टाइमिंग लेट होने से लेट हो जाता है और आपको ठंडा खाना खाना पड़ता है.

google

6. अगर आपको किसी की हेल्प की ज़रूरत है तो लेने में कोई बुराई नहीं है फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का. बस आपको अपनी समझदारी से काम लेना चाहिए.

bollywoodcharcha

7. अगर सर्दियों की शुरुआत में ट्रैवल कर रहे हैं, तो एसी कोच की जगह स्लीपर कोच में टिकट कराएं. इससे पैसा भी बचेगा. मगर ध्यान रखें अगर आपको ठंड ज़्यादा लगती है तो अपने सामान के साथ एक कंबल रख लें. 

outlookindia

8. अपने फ़ोन को हैंडबैग या जींस की जेब में रखें. इससे चोरी होने का डर कम होता है.

kuulpeeps

9. लड़कियों को अपने साथ हैंडबैग ज़रूर रखना चाहिए क्योंकि उसमें वो अपने पैसे, फ़ोन और ज़रूरत का सामान रख सकती हैं. इसके अलावा उसे कैरी करना आसान होता है.

momspresso

10. कम से कम लगेज ले जाने की कोशिश करें. इससे आपके साथ-साथ दूसरों को भी समस्या नहीं होगी. 

thehindu

11. पानी हमेशा घर से लेकर जाएं और अगर नहीं ले गए हैं, तो रेलवे स्टेशन की बजाय बाहर से पानी की बोतल खरीदें. ज़्यादातर रेलवे स्टेशन में पानी की बोतल तो ब्रांडेड होती है, लेकिन उसमें पानी नॉर्मल होता है.

businessinsider

12. दिन में सफ़र कर रहे हैं और सफ़र लंबा है तो अपर बर्थ लेने की कोशिश करें. इसके बाद जितना सो पाएं सो लें या आप लोअर बर्थ में भी बैठ सकते हैं.

thebetterindia

13. अगर आपको नहीं पता है कि ट्रेन किस प्लेटफ़ॉर्म पर आएगी तो कुली से पूछें.

hindustantimes

14. अपने फ़ुटवियर्स को बर्थ के नीचे रखने के बजाय अपने सामान के पीछे छुपा दें.

google

15. अगर आप स्लीपर कोच में ट्रैवल कर रहे हैं तो वॉशरूम यूज़ करने के लिए सुबह का इंतज़ार कर लें और एसी कोच का वॉशरूम यूज़ करें. सुबह-सुबह एसी कोच का वॉशरूम क्लीन रहता है. 

railrestro

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका