आज जिस गंभीर माहौल से हम सब गुज़र रहे हैं वो बहुत ही चिंताजनक है. सब लोग इससे उभरने के लिए अपनी तरफ़ से कोशिशें कर रहे हैं. मगर इस गंभीर माहौल को कोई हल्का बना सकता है तो वो हैं स्वादिष्ट खाना, क्योंकि न तो बाहर से खा सकते हैं और न ही कहीं जा सकते हैं. फिर ऐसे में एक ही रास्ता बचता है घर में रहकर अच्छा-अच्छा खाना. अगर वो खाने से आपका बचपन भी जुड़ा हो तो क्या कहने! पेट पूजा के साथ-साथ यादें भी ताज़ा हो जाएंगी.
1. तीखी-तीखी भुजिया और ब्रेड, इश्क़ है तो यही है!
2. करारे-करारे छोले भठूरे
3. खट्टे-मीठे स्वाद वाले हनी चिली पोटैटो
4. वाह! रबड़ी और जलेबी कमाल है.
5. रात के 12 बजे ब्रेड, बटर और जैम से अच्छा साथी कोई नहीं
6. बिरयारी के साथ शोरबा..कोई तो रोक लो!
7. फ़्रूट क्रीम और एप्पल
8. चॉकलेट लवर्स के लिए चॉकोज़ और दूध
9. इडली को पूरी तरह से सांभर में चूर-चूर करके खाने का मज़ा अलग ही है.
10. समोसा और चटनी तो प्यार है हम सबका!
11. Yummy! मोमोज़ बहुत याद आ रहे हैं
12. बटर चिकन और गार्लिक नान, मुंह में पानी आ गया.
13. मैगी डिश नहीं, बेस्ट फ़्रेंड है
14. कुछ मीठा हो जाए, क्यों न सूजी का हलवा हो जाए?
15. कुछ चटपटा खाना है तो कर्ड राइस और अचार खा लो.
16. दिन को बना देता है, राजमा चावल.
17. बारिश और ब्रेड पकोड़ा, मज़ा आ जाएगा
18. दही और अचार के साथ आलू पराठा, अब रुका नहीं जा रहा है.
19. बचपन याद आ जाता है, जब एक हाथ में पार्ले जी और दूसरे हाथ में चाय होती है.
20. गर्म-गर्म टोस्ट पर ठंडी-ठंडी मलाई, जल्दी से खा लो भाई!
21. मम्मी को जब कुछ नहीं समझ आता वो बना देती है, चीनी का पराठा.
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.