जो पुरुष अब Hairlines छिपाने के लिये स्ट्रगल कर रहे हैं, उनके लिये ये 5 हेयरस्टाइल बोनस हैं

Akanksha Tiwari

बालों के साथ एक्सपेरीमेंट करना अच्छा होता है. पर एक समय आता है जब पुरानी स्टाइल को मिस करने लगते हैं. अब एक समय था जब अधिकतर पुरुष Hairline पर फ़ोकस कर रहे थे. पर अब कुछ लोग Hairline हटाने के लिये मेहनत कर रहे हैं. कसम से पुरुषों का ये स्ट्रगल भी अलग ही है. अगर आप भी इस स्ट्रगल से गुज़र रहे हैं, तो हम आपके इस स्ट्रगल के गवाह बनने आये हैं. 

अरे… मतलब आपको इस मुसीबत से बाहर निकालने. हेयरलाइन हटाने के लिये आपको किसी प्रोडक्ट नहीं, बल्कि कुछ चीज़ें करने की ज़रूरत है 

1. Angled Fringe 

Angled Fringe एक सुपर ट्रेंडी हेयरस्टाइल है, जो आपके लुक को पहले से शानदार बना देगा. हेयरलाइन से मुक्ति पाने के लिये Messy हेयरकट के साथ Angular Fringe कराइये. बस आपकी सारी टेंशन छू मंतर हो जाएगी. 

menhairstylesworld

2. Clean Shave 

हेयरलाइन छुपाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप क्लीन शेव हो जाएं. धांसू लुक के लिये इसके साथ Full Beard रखें. ट्राई के लिये आपकी बियर्ड से भी शुरुआत कर सकते हैं. इससे हेयरस्टाइल में न आपके पैसे ख़राब होंगे और न ही समय बर्बाद होगा. 

headblade

3. Buzz Cut 

गर्मियों के लिये एक फ़ायदेमंद हेयरस्टाइल है. एक तो आपको छोटे बालों में गर्मी कम लगेगी, दूसरा आप स्टाइलिश दिखेंगे. Buzz Cut में हेयरलाइन मिक्स हो जाती है. इसलिये आसानी से कोई आपकी हेयरलाइन नोटिस नहीं कर पायेगा. इसके अलावा इन्हें मेंटेन करना भी आसान है. 

pinterest

4. Long Hairstyles 

अगर आपको हेयरलाइन छुपाने के लिये कुछ समझ न आये, तो बाल बढ़ाना शुरू कर दीजिये. वहीं जब बाल लंबे हो जाएं, तो शॉर्ट या मीडियम करा लीजिये. अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो फिर उन्हें बचाने के लिये नेचुरल प्रोडक्ट यूज़ करें. 

facebook

5. Short And Slicked Back 

अगर आपको एक क्लासी लुक की तलाश है, तो शॉर्ट और स्लीक्ड बैक ट्राई करिये. ये हेयरस्टाइल आपके बालों को Volume देता है. इसके साथ ही किसी फ़ॉर्मल फ़ंक्शन के लिये भी बेस्ट लुक आता है. 

beautyhealthtips

हेयरस्टाइल कोई भी हो, ज़रूरी है कि आप आत्मविश्वास के साथ लाइफ़ जीयें. वो ही महत्वपूर्ण है. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका