सदियों से घुंघराले बालों को लेकर ये 5 झूठ बोले जाते रहे हैं, अब सच्चाई जानने का समय आ चुका है

Akanksha Tiwari

हमारे समाज में बहुत सारी चीज़ों को लेकर अलग-अलग धारणाएं बनी हुई हैं. इन्हीं धारणाओं को हम मिथक के नाम से जानते हैं, जिन पर हम सदियों से यकीन करते आ रहे हैं. कुछ इसी तरह के Myths लड़कियों के घुंघराले बालों को लेकर भी बने हुए हैं. 

हांलाकि, अब इन Myths को तोड़कर सच्चाई से रूबरू होने का समय आ गया है:

1. गीले बालों में तेल लगाना 

ऐसा कहा जाता है कि घुंघराले बालों को धोने के बाद तुंरत ऑयल लगा लेना चाहिये. इससे बाल उलझते नहीं हैं और चमक बरकरार रहती है. हांलाकि, ये सच नहीं है. गीले बालों में तेल लगाने से उनमें कुछ देर के लिये ही चमक आती है. इसलिये ऐसे किसी मिथक पर विश्वास न करें. बालों में शाइन के लिये आप बढ़िया सा हेयर मास्क लगा सकती हैं. 

outlookindia

2. कर्ली बालों पर ब्रश नहीं कर सकते 

बहुत से लोगों से सुना होगा कि घुंघराले बालों में ब्रश नहीं किया जा सकता है. पर सच्चाई ये नहीं है. कर्ली हेयर पर ब्रश करने से स्‍कैल्‍प का रक्त परिसंचरण बेहतर होता है. इसलिये जिन लोगों के कर्ली हेयर है, वो मोटे दांत वाले ब्रश से बाल सवांर सकती हैं. 

TOI

3. घुंघराले बाल ट्रिम नहीं कराने पड़ते 

घुंघराले बालों को ट्रिम कराने की आवश्यकता नहीं होती. ये भी लोगों द्वारा बनाई गई एक ग़लत धारणा है. बालों के विकास के लिये कुछ महीनों के अंतराल में उन्हें ट्रिम कराना ज़रूरी होता है. जिससे दो मुंहे बाल निकल जाएं और नये बाल तेज़ी से बढ़ें. 

pinterest

4. बाल धीरे बढ़ते हैं 

ऐसा माना जाता है कि घुंघराले बालों का विकास काफ़ी कम रफ़्तार से होता है. पर सच्चाई ये है कि घुंघराले बाल भी उसी तरह बढ़ते हैं, जिस तरह स्ट्रेट बाल बढ़ते हैं. पर घुंघराले होने के कारण उनकी लंबाई जल्दी पता नहीं चलती. 

cineeye

5. बाल हमेशा रूखे-सूखे नज़र आते हैं 

घुंघराले बाल हैं, कोई काले पानी की सज़ा नहीं. घुंघराले बालों की केयर करके उन्हें सिल्की और सॉफ़्ट बनाया जा सकता है. इसलिये ये सोचना भूल जाइये कि घुंघराले बाल हमेशा रूखे-सूखे दिखाई देते हैं. 

iwmbuzz

अब अगर कोई घुंघराले बालों को लेकर कुछ ऐसी ग़लत चीज़ें बताए, तो उन्हें सच बता देना. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे