घर पर बनाओ संतरे से ये 5 ड्रिंक्स और इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ फ़िट और हेल्दी भी रहो

Kratika Nigam

खट्टा-मीठा संतरा जितना सेहत के लिए फ़ायदेमंद होता है इसका जूस भी उतना ही लाभदायक होता है. इसका जूस पीने से सेहत तो ठीक रहती ही है साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं. संतरे से शरीर में विटामिन सी की कमी पूरी होती है. इसमें सबसे ज़्यादा विटामिन सी होता है. इसके अलावा विटामिन ए, पोटैशियम, फ़ाइबर आदि पोषक तत्व भी होते हैं. 

firstcry

अगर आपको दिन भर एनेर्जेटिक रहना है और अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाना है तो संतरे से बनी ये होम मेड ड्रिंक ज़रूर टाई करना: 

1. संतरे और तुलसी का जूस  

pinterest

संतरे और तुलसी के पत्ते का जूस बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक करता है. इससे आंतों की समस्या तो दूर होती ही है साथ ही इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है. रेसिपी के यहां क्लिक करें. 

2. Orange Boost

ndtv

गर्मी के मौसम में ख़ुद को तरोताज़ा रखना है तो फटाफट ये जूस पीना शुरू कर दो. रेसिपी के यहां क्लिक करें.   

3. संतरे और अदरक का डिटॉक्स जूस

saloniseh

सुबह की ताज़गी भरी और हेल्दी शुरुआत करने के लिए ये जूस बिल्कुल सही चॉइस रहेगा. रेसिपी के यहां क्लिक करें.   

4. अनानास, संतरा और लौकी का जूस

pulseplus

जूस पीना अच्छा लगता है तो इस जूस को फटाफट डाइट में शामिल करो और स्वस्थ रहो. रेसिपी के यहां क्लिक करें. 

5. संतरे और गाजर का डिटॉक्स जूस

iranfreshfruit

संतरा और गाजर दोनों शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. इसे पीने से फ़्लू और सिरदर्द से राहत मिलती है. रेसिपी के यहां क्लिक करें.

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे