सुनो लड़कियों, अगर घर पर बैठे-बैठे हेयरस्टाइल ख़राब हो गया है तो खुद कर सकती हो ये 5 नये हेयरकट

Akanksha Tiwari

घर पर रह कर पुरुष अपना हेयरकट कैसे कर सकते हैं. इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं. आज बात करेंगे महिलाओं की. आखिर पॉर्लर न जाने की वजह से उनके भी तो बाल बड़े-बड़े हो गये हैं. महिलाओं को भी लुक चेंज करने की ज़रूरत है. हांलाकि, घर पर बाल कट करना मतलब थोड़ा रिस्क लेना तो है ही. इस रिस्क की वजह से आपकी हेयरस्टाइल ख़राब न हो. इसलिये हम कुछ हेयरस्टाइल और टिप्स बता देते हैं, जिनके वीडियोज़ देख कर आप घर पर ख़ुद बालों को नया लुक दे सकती हैं. 

ये वीडियो देखिये और कटिंग के लिये तैयार हो जाइये. 

1. Cutting Fringes 

Fringes आपको एक नया और क्यूट लुक देता है. अगर अब तक आपने Fringes नहीं रखे हैं, तो लॉकडाउन में ये लुक देकर सबको चौंका दीजिये. 

2. Trimming Curly Hair   

Curly हेयरकट थोड़ा मुश्किल है, पर हां इस वीडियो के ज़रिये आपकी बहुत सी दिक्कतें कम हो जायेंगी. 

3. Layered Cut 

हांलाकि, इस कट के लिये आपको किसी अनुभवी बंदे की मदद चाहिये, लेकिन कोशिश करेंगी तो अच्छा कट मिल सकता है. 

4. Cutting Split Ends   

Split Hair हर लड़की के लिये बड़ी मुसीबत होते हैं, जो हर समय उलझन बने रहते हैं. उम्मीद है कि इस वीडियो से आपकी ये उलझन ख़त्म हो जाये. 

5. Straight Cut 

इसके लिये आपको कैंची और रबर बैंड की आवश्यकता होगी. बस फिर क्या है, एक अच्छी और सिंपल की हेयरस्टाइल आपको नया लुक दे देगी. 

अगर आप अपने बालों के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, तो वीडियो देख कर कैंची मत चला दीजियेगा. जो करिये कॉन्फ़िडेंस से करें, वरना बाल जैसे हैं वैसे रहने दें. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका