इन 6 घरेलू उपचारों से शरीर में पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है, ट्राई करके देख लो

Akanksha Tiwari

शरीर में पानी कमी का होना कई सारी परेशानियां खड़ी कर देता है. इसलिये हर एक्सपर्ट भरपूर मात्रा में पानी पीने की सलाह देता है. हांलाकि, लाख कोशिशों के बावज़ूद भी कई लोग भरपूर मात्रा में पानी नहीं पीते. अगर ऐसा है, तो कुछ घरेलू उपचार के ज़रिये आप शरीर में हुई पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं. 

1. खीरा और गुलाबजल 

अगर भरपूर मात्रा में पानी का सेवन नहीं हो पा रहा है तो खीरे और गुलाबजल का मिश्रण बना कर पीजिये. ये दोनों चीज़ें आपके शरीर को ठंडा रखने में काफ़ी मददगार हैं. 

folder

2. स्वीमिंग 

पानी की कमी को पूरा करने के लिये स्वमिंग भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके अलावा पानी को गर्म करके नॉर्मल तापमान में उसे ठंडा करके पीयें. 

howstuffworks

3. ताज़े फल और सब्ज़ियों का सेवन 

शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिये आप सिर्फ़ पानी पर ही निर्भर न रहें. भरपूर मात्रा में पानी लेने के लिये आप ताज़े फलों और सब्ज़ियों का सेवन भी करें. खीरा, मूली, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, कस्तूरी और खट्टे फल शरीर में पानी की कमी पूरा करते हैं. 

diagnosisdiet

4. जड़ी-बूटियां 

एक कप गुनगुने पानी में कैमोमाइल, मुलेठी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, सौंफ़ पाउडर और तुलसी मिलाकर उसका सेवन करें. 

patrika

5. एल्कोहल और कैफ़ीन का कम सेवन करें 

अच्छी हेल्थ के लिये मदिरा और चाय-कॉफ़ी का कम से कम सेवन करें. 

unlockfood

6. वर्कआउट 

फ़िट और फ़ाइन रहने के लिये वर्कआउट उतना ही ज़रूरी है, जितनी ज़िंदा रहने के लिये सांसे. 

planetfitness

ये उपाय करके देखना और फ़र्क़ दिखे, तो बताना. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे