अगर इन 6 बातों को अपनी ज़िंदगी में शामिल कर लिया तो कमर दर्द छूमंतर हो जाएगा

Kratika Nigam

कमर दर्द की समस्या से आजकल युवा हो या वृद्ध दोनों ही जूझ रहे हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे जो लड़कियां ज़्यादा हील्स पहनती हैं उन्हें भी कमर दर्द की समस्या से गुज़रना पड़ता है. इसके अलावा सारा दिन ऑफ़िस में बैठे रहना या ग़लत तरीके से सो जाना भी इसके कारण हैं. अगर आपको ज़्यादातर कमर के बीच या निचले हिस्से में दर्द शिकायत रहती है तो इससे निजात पाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.

google

1. ऑफ़िस में कुर्सी पर बैठते समय अपनी पीठ को बिलकुल सीधा रखें. गर्दन को सीधा रखने के लिए कुर्सी में पीछे की ओर मोटा तौलिया मोड़ कर लगाएं. 

kensington

2. कैल्शियम की कम मात्रा से भी हड्डियां कमज़ोर हो जाती हैं, इसलिए कैल्शियम युक्त चीज़ों का सेवन करें. 

foodrevolution

3. कमर दर्द के लिए एक्सरसाइज़ भी करना चाहिए. इसके लिए वॉक, स्वीमिंग या साइकिल चलाना सबसे अच्छी एक्सरसाइज़ है.

swimming

4. दर्द की जगह पर गर्म और ठंडी सेंक करें. गर्म सिकाई से मसल्स में आराम मिलता है और ठंडी सिकाई करने से सूजन कम होती है.

spine-health

5. कमर दर्द का एक कारण ग़लत पोजिशन में सोना भी होता है. इसलिए सुनिश्चित करें कि जब सोएं तो आपका शरीर सही पोजिशन में हो और 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद भी लें.

thehealthsite

6. ख़ासकर उन लड़कियों के लिए जो रोज़मर्रा में भी हील्स पहनती हैं. उन्हें हील्स वाले फुटवियर को जितना हो कम पहनना चाहिए.

blackdoctor

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका