दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें विदेशों की लाइफ़स्टाइल वहां के लॉ और एजुकेशन ज़्यादा प्रभावित करती है. इन्हीं में देशों में एक है छोटा सा नॉर्डिक देश डेनमार्क. डेनमार्क को दुनिया में सबसे बेहतर देशों में से एक माना जाता है. इस देश को जो बातें बेहतर बनाती हैं, वो एक बेहतर ज़िंदगी के लिए बहुत ज़रूरी हैं.
डेनमार्क क्यों बेहतर है? ये रहे उसके कारण:
1. डेनमार्क में Employees को साल में एक बार वेकेशन के लिए पैसा मिलता है
डेनमार्क में सभी Employees के लिए Vacation Law है. इसके तहत, उन्हें साल में एकबार कम्पनी की तरफ़ से वेकेशन का पूरा ख़र्चा दिया जाता है.
2. डेनमार्क में हफ़्ते में अन्य देशों के मुक़ाबले सबसे कम काम होता है
डेनमार्क नॉर्डिक देशों में से एक है जो हर हफ़्ते 27-28 घंटे ही काम करते हैं. 2019 में डेनमार्क की Odsherred नगरपालिका ने Four-Day Working Week नियम को लागू किया. ऐसा करने वाली ये पहली नगरपालिका है.
3. डेनमार्क दुनिया के सबसे कम भ्रष्ट देशों में से एक है
काफ़ी सालों से डेनमार्क ने Transparency International की वार्षिक रैंकिंग में दुनिया के सबसे कम भ्रष्ट देशों में से एक के रूप में अपना स्थान बरक़रार रखा है.
4. डेनमार्क का क्राइम रेट
डेनमार्क का क्राइम रेट दुनिया के और देशों से सबसे कम है.
5. डेनमार्क में 50% ऊर्जा ज़रूरतों को Renewable Sources से पूरा किया जाता है
डेनमार्क में पिछले 10 सालों से बिजली का उत्पादन प्रमुख रूप से सौर और पवन ऊर्जा से होता है. देश अब 2050 तक कार्बन-डाइऑक्साइड तटस्थ होने का लक्ष्य रखता है.
6. डेनिश छात्रों को पढ़ाई की फ़ीस मिलती है
डेनमार्क में 18 साल से अधिक उम्र के छात्रों की 6 साल तक फ़्री एजुकेशन दी जाती है. साथ ही जो बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहते हैं उन्हें भी 5,839 डेनिश क्रोन (लगभग £ 693) हर महीने मिलते हैं. उन्हें फ़ीस को लौटाना नहीं होता है.
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.