पिंपल की समस्या से निजात पाना है, तो अपनी इन 6 आदतों को बदलने की आदत डाल लो

Akanksha Tiwari

पिंपल हर किसी के लिये एक आम समस्या है. इसे आप बिन बुलाया मेहमान भी कह सकते हैं,जो किसी भी मौके पर टपक पड़ता है. ख़ास कर किसी ख़ास मौके पर, लेकिन पिंपल के आने की वजह हमारी कुछ बुरी आदतें भी हैं. इन आदतों की वजह से मुंहासे हमारे चेहरे पर दस्तक देते हैं और सारा लुक ख़राब कर देते हैं. 

अगर आप इन बातों पर ध्यान दें, तो पिंपल से निजात पा सकते हैं: 

1. बार-बार छूना 

अगर चेहरे पर पिंपल निकला हुआ है, तो उस पर बार-बार हाथ न लगायें. हाथ लगाने से पिंपल के निशान चहेरे पर रह जाते हैं. 

womenshealth

2. स्ट्रेस लेना 

किसी चीज़ को लेकर स्ट्रेस लेने से मुंहासे निकल आते हैं. ऐसा इसलिये, क्योंकि इस दौरान हमारे शरीर से कॉर्टिसोल नामक हर्मोन का उत्पादन होता है, जिससे पिंपल होने की संभावना बढ़ जाती है. 

heart

3. सिगरेट 

मुहांसे निकलने की एक वजह ध्रूमपान भी है. सिगरेट पीने से न सिर्फ़ कैंसर होता है, बल्कि हमारे चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं, जिससे झुर्रियों और मुहासों की समस्या बढ़ जाती है. 

healthline

4. वर्कआउट के बाद ठीक से शरीर की सफ़ाई न करना 

एक्सरसाइज़ करने के बाद शरीर से पसीना निकलता है और चेहरे पर धूल-मिट्टी भी जमा हो जाती है. इसलिये अगर एक्सरसाइज़ करने के बाद ढंग से शरीर साफ़ न किया जाये, तो पिंपल की समस्या हो सकती है. 

mensjournal

5. ज़्यादा स्क्रब करने से 

कुछ लोग चेहरा साफ़ करने के लिये ज़्यादा ही स्क्रब यूज़ कर लेते हैं, जिससे बैक्टरिया स्किन के अंदर आसानी से जाने लगते हैं और फिर पिंपल हो जाते हैं. 

botanikboutique

6. स्किन केयर प्रोडक्ट 

कई स्किन केयर प्रोडक्ट भी पिंपल की समस्या बन जाते हैं. इसलिये जब भी कोई नया प्रोडक्ट चेहरे पर इस्तेमाल करें, तो उन पर ‘नॉनकोमेडोजेनिक’ लिखा हुआ ज़रूर चेक करें. ऐसे प्रोडक्ट आपके लिये समस्या नहीं बनेंगे. 

cosmopolitan

इन बातों को फ़ॉलो करो और पिंपल मुक्त रहो. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका