अगर चाहते हो कि आपके परफ़्यूम की ख़ुशबू सारा दिन बनी रहे, तो ये 7 हैक्स आज़मा लो

Akanksha Tiwari

परफ़्यूम की ख़ुशबू बनाये रखने के कुछ आसान तरीके हैं: 

1. परफ़्यूम को सिर्फ़ बॉडी पर ही नहीं, बल्कि कपड़ों पर भी लगाएं. 

beautybridge

2. कुछ लोग परफ़्यूम को बॉडी की जगह हवा में स्प्रे करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उसकी ख़ुशबू ज़्यादा देर तक रहेगी. ये सिर्फ़ मिथ है. 

istockphoto

3. कानों के पास सेंट लगाना न भूलें. 

fashionbeans

4. परफ़्यूम को बाथरूम में न रखें. हीट और लाइट परफ़्यूम की ख़ुशबू ख़त्म कर देती है. 

fragrancex

5. Pulse पॉइंट पर ज़रूर लगायें. 

peppychunk

6. Pulse पर सेंट लगाने से पहले उस पर वैसलीन या लोशन लगा लें. ख़ुशबू ज़्यादा देर तक रहती है. 

smarthomekeeping

7. परफ़्यूम की ख़ुशबू से फ़ैमलियर होना.

sunny7

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका