ऑफ़िस जाने वाले पुरुषजन इन 8 ग्रूमिंग टिप्स को फ़ॉलो करें, सबका ध्यान आप पर ही होगा

Akanksha Tiwari

ऑफ़िस में आपके काम के अलावा आपका पहनावा भी काफ़ी महत्व रखता है. पहनावा सिर्फ़ आपके स्टाइल को ही नहीं दर्शता, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी के बारे में भी बहुत कुछ बताता है. इसलिये वर्कप्लेस पर आप जो भी पहने काफ़ी सोच-समझकर पहनें. ताकि अपनी पर्सनैलिटी से आप दूसरों पर बेहतरीन प्रभाव डाल पायें. 

ऑफ़िस में ग्रेसफ़ुल लुक के लिये इन बातों का ध्यान रखें: 

1. अपनी इंडस्ट्री का ध्यान रखें 

हर इंडस्ट्री के अपने अलग रूल्स होते हैं. इसलिये उनका पहनावा भी अलग-अलग होता है. आप ऑफ़िस जो भी पहन कर जायें, अपनी इंडस्ट्री के कॉन्सेप्ट को न भूलें. 

aliexpress

2. साइज़ के कपड़े पहनें 

अगर बिल्कुल फ़िट कपड़े पहनते हैं, तो इससे आपका लुक और निखर कर सामने आता है. यही वजह है कि प्रभावशाली लुक के लिये आप बिल्कुल फ़िटेड कपड़े पहन कर जायें. 

webindas

3. परफ़्यूम 

ऑफ़िस जाने से पहले अच्छी ख़ुशबू के लिये परफ़्यूम लगाना ज़रूरी है, लेकिन परफ़्यूम की ख़ुशबू बहुत ज़्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं होनी चाहिये. स्ट्रॉन्ग ख़ुशबू से लोग दूर भागते हैं. इसलिये इस बात का ध्यान रखें. 

today

4. शूज़ 

लोगों आपको नोटिस करने से पहले आपके जूतों को नोटिस करते हैं. इसलिये आप जो भी शूज़ पहन रहे हैं, वो साफ़-सुथरे और पॉलिश किये हुए होने चाहिये. 

dhgate

5. बीयर्ड (दाढ़ी) 

अगर आप बीयर्ड रखने के शौक़ीन हैं, तो इस बात का ख़्याल रखें कि वो ट्रिम की हुई हो. गंदी और बढ़ी हुई बीयर्ड आपके लुक को ख़राब कर सकती है. 

beardbrand

6. वॉच (घड़ी) 

आपको घड़ी पहनना पसंद हो या न हो, लेकिन वर्कप्लेस पर घड़ी पहन कर ही जायें. घड़ी आपके लुक को बेहतरीन बनाती है और आप स्मार्ट भी दिखते हैं. 

lazada

7. चटक रंग 

क्योंकि गर्मियां आ गई हैं, इसलिये ध्यान रखें कि ऑफ़िस बहुत ज़्यादा चटक रंग पहन कर न जायें. डार्क कलर आंखों को चुभते हैं. 

pinterest

8. साफ़-सुथरे कपड़े 

ऑफ़िस के लिये क्या पहनना है इसकी प्लानिंग रात में ही कर लेनी चाहिये. इससे आपको ये पता चल जाता है कि आपको अगले दिन जो पहन कर जाना है, वो कपड़े साफ़-सुथरे हैं या नहीं. 

keirqld

ये छोटी-छोटी चीज़ें आपको ऑफ़िस में दूसरों से अलग बनाती हैं. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका