अगर लोगों के लिये स्टाइल गुरु बनना चाहते हो, तो ये 8 काम करना आज से ही बंद कर दो

Akanksha Tiwari

हर किसी का अपना एक ख़ास स्टाइल होता है. ये स्टाइल ही उनकी पहचान होती है. इतना ही नहीं, कई स्टाइलिश लोगों को देख कर दूसरे उनके जैसा भी बनना चाहते हैं. अगर आप किसी को अपना स्टाइल गुरु मानते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ गुरुमंत्र दे रहे हैं. इसका मतलब है ये कि हम स्टाइलिश पुरुषों की वो बातें बताने जा रहे हैं, जो वो नहीं करते. 

1. कॉन्फ़िडेंस डगमगाना 

स्टाइलिश लोगों के लिये कॉन्फ़िडेंस वो संपत्ति है, जिसे वो हमेशा अपने साथ रखते हैं. वो कहीं भी जाएं, उनका कॉन्फ़िडेंस कभी कम नहीं होता. 

freepressjournal

2. तारीफ़ नहीं करना 

स्टाइलिश लोगों के साथ कभी नहीं होता है कि वो अच्छी चीज़ों के लिये किसी की तारीफ़ न करें. 

indiatvnews

3. बड़े भाई के कपड़े पहन लेना 

अगर कोई बंदा स्टाइलिश दिख रहा है, तो इसमें उसके आउटफ़िट्स का बहुत बड़ा रोल होता है. वो कभी अपने बड़े भाई या दूसरे के कपड़े नहीं पहनते हैं. ज़रूरी नहीं है कि जो चीज़ दूसरों पर अच्छी लगे, वो आप पर भी फबे. 

TOI

4. बिना फ़िजूल के कपड़े ख़रीदना 

स्टाइलिश पुरुष कभी ऐसे कपड़ों पर पैसे खर्च नहीं करते हैं, जिन्हें उन्हें पहनना नहीं होता. 

techlomedia

5. ट्रेंड पर काफ़ी पैसे ख़र्च करना 

स्टाइलिश पुरुष कभी ट्रेडिंग चीज़ों पर फ़ालतू पैसे नहीं खर्च करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ट्रेंड आता-जाता रहता है. 

DNA

6. सुकड़े हुए कपड़े नहीं पहनते 

कपड़े आपके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं, इसलिये स्टाइलिश पुरुष कभी सुकड़े कपड़े पहन कर नहीं निकलते. 

bollywoodhungama

7. सस्ते जूते 

कोई जब आपसे मिलता है, तो उसकी नज़र सबसे पहले जूतों पर पड़ती है. सस्ते जूते उनके लुक को ख़राब कर सकते हैं. 

vans

8. बॉडी टाइप के कपड़े न पहनना 

अगर दूसरों से बेहतर दिखना है, तो अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़े पहने. 

hipinpakistan

ये बातें वो लोग बतायें न बतायें हमने बता दी, फ़ॉलो कर लेना. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका