अगर बाल झाड़ रहे हैं और आपको ‘बाला’ या ‘उजड़ा चमन’ नहीं बनना है तो ये 8 घरेलू नुस्ख़े अपनाओ

Akanksha Tiwari

बदलते मौसम की वजह से बालों का झड़ना आम समस्या है. गिरते बालों को अगर सही समय पर झड़ने से न रोका जाये, तो आगे चलकर यही आपको गंजा बना सकता है. इसलिये बेहतर है कि अगर बाल झड़ रहे हैं, तो उन्हें गिरने से बचाने के लिए कुछ करें. इसके लिये आपको केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज़ नहीं करने हैं. गिरते बालों की समस्या से निपटने के लिये कुछ घरेलू उपाय ही काफ़ी हैं. 

जिन पुरुषों के बाल झड़ रहे हैं वो कृपया ध्यान दें: 

1. रात को सोने से पहले बालों की गर्म नारियल तेल से मसाज करें. 

naukrinama

2. दही और नींबू के मिश्रण को बालों पर लगायें. ये मिश्रण न बालों का गिरना बंद करता है, बल्कि रुसी की समस्या भी ख़त्म करता है. 

punjabkesari

3. ग्रीन टी से बालों को धुलने पर भी बालों का गिरना बंद हो जाता है. 

healthline

4. गिरते बालों को रोकने के लिये उस पर प्याज़ का रस लगायें. 

readersdigest

5. एलोवेरा बालों के विकास के लिये सहायक होता है, इसलिये इसका उपयोग भी लाभकारी है. 

diabetes

6. प्याज़ की तरह लहसून का जूस भी झड़ते बालों के लिये बेहद फ़ायदेमंद है. 

amazon

7. तनाव की वजह से भी बाल काफ़ी झड़ते हैं. अगर आप टेंशन लेना बंद कर दें, तो बालों का गिरना अपने आप बंद हो जायेगा. 

shutterstock

8. नीम की पत्तियों को पीस कर उसमें दही मिलाकर लगाने से भी बालों का गिरना बंद हो जाता है. 

ndtv

गिरते बालों को रोकने के लिये महंगे शैंपू और कंडीशनर नहीं, बल्कि ये उपय करिये. फ़ायदा होते ही बताइयेगा. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका