रोज़ाना दिखने वाली चीज़ों से जुड़े वो 10 सवाल, जिसका जवाब आपको भी पता नहीं होगा

Nripendra

Amazing Secrets Hidden in Everyday Things : अपने दैनिक जीवन में हम बहुत-सी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं या बहुत-सी चीज़ों को रोज़ाना या कभी-कभी देखते हैं. वहीं, उनसे जुड़े बहुत से सवालों का जवाब अधिकतर लोगों को पता नहीं होता. जैसे महिलाओं की अधिकतर शर्ट के बटन बाईं तरफ़ क्यों होते हैं या पैन के हैंडल में छेद क्यों होता है? ऐसे कई सवालों को जवाब सहित हमने अपने इस आर्टिकल में जगह दी है. जानिए कौन-कौन से हैं वो सवाल.  

आइये, अब क्रमवार डालते हैं सवालों और उनके जवाबों (Amazing Secrets Hidden in Everyday Things) पर नज़र. 

1. जूस बॉक्स के ऊपर दोनों तरफ़ बड़े फ़्लैप क्यों होते हैं?  

beachpackagingdesign

Amazing Secrets Hidden in Everyday Things: दरअसल, ऐसा इसलिए ताकि छोटे बच्चे जूस बॉक्स को ठीक से पकड़ सकें.

2. कई जापानी या चीनी रेस्तरां में दिए जाने वाले टूथ पिक के ऊपरी हिस्से थोड़े डिज़ाइनिंग क्यों होते हैं?  

reddit

बहुत लोग सोचते होंगे ऐसा टूथ पिक को फ़ैसी बनाने के लिए किया जाता होगा. दरअसल, ये डाइनिंग एटिकेट्स का एक हिस्सा है. मान लो आप भोजन कर लेते हैं और आपकी प्लेट वहां से हटा दी गई है और आप इसके बाद दांत टूथपिक से कुरेद रहे हैं, तो आपको करना क्या है कि दांत कुरदने के बाद टूथपिक के ऊपरी हिस्से (जो कमज़ोर होता है) को आराम से तोड़ लो और फिर उसे बैलैंस बनाकर ऐसे रख दो जैसा तस्वीर में दिख रहा है, ताकि वो टेबल को टच न करे.  

3. की-बोर्ड पर ‘F’ और‘J’ बटन पर थोड़ा उभार क्यों रहता है?  

fossbytes

आपने बहुत से लोगों को बिना की-बोर्ड पर देखे टाइपिंग करते देखा होगा. ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि उनकी उंगलियों की पोजिशनिंग की-बोर्ड पर सेट हो जाती है और ये ‘F’ और‘J’ बटन पर मौजूद उभार उंगलियों की पोजिशनिंग में मदद करते हैं.   

4. महिलाओं की शर्ट में बाईं यानी लेफ़्ट की तरफ़ क्यों होते हैं बटन? 

businessinsider

Amazing Secrets Hidden in Everyday Things : अगर आप गौर करें, तो पुरुषों की शर्ट के बटन दाईं तरफ़, जबकि महिलाओं के लिए बनाई जाने वाली कई शर्ट में बटन बाईं तरफ़ होते हैं, ऐसा क्यों होता है पता है? इसके पीछे कई तर्क दिए गए हैं, जिसमें से एक ये है कि कभी शर्ट के बटन व्यक्ति की हैसियत बयां करते थे. जैसे कि रॉयल फ़ैमिली या अमीर घरानों की स्त्रियों को कपड़े पहनाने वाली भी अलग दासियां या नौकरानियां हुआ करती थीं. वहीं, बटन बाईं तरफ़ होने से दाहिने हाथ की नौकरानियों के लिए धनी महिलाओं की शर्ट के बटन लगाना आसान हो जाता था.  

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 13 सवाल जिनके बारे में सोचते सब हैं, पर जवाब किसी के पास नहीं होता  

5. सोडा या कोल्ड ड्रिंक की बोतल की कैप में प्लास्टिक की अलग से परत क्यों लगाई जाती है? 

wikipedia

कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन के अंदर प्लास्टिक की अलग से परत बोतल के अंदर कार्बन डाईऑक्साइड को रोकने के लिए एक सील का काम करती है, ताकि ड्रिंक फ़िज़ी (Fizzy) रहे. इसके बिना गैस निकल जाएगी और आपके पास एक ताज़ा पेय के बजाय एक सिरप होगा.  

6. कोट के हैंगर लकड़ी के भी बनाए जाते हैं, पर क्यों?  

givemetalk

Amazing Secrets Hidden in Everyday Things:  कोट के लकड़ी के हैंगर ज़्यादातर देवदार का उपयोग करके बनाए जाते हैं, जो कि कीड़े और पतंगों को हटाने के लिए जाना जाता है. साथ ही इसकी अपनी एक रिफ़्रेशिंग सुगंध भी होती है. वहीं, ये भारी कपड़ों को टांगने के लिए एकदम सही माने जाते हैं.  

7. रनिंग शूज़ में ऊपर की ओर अतिरिक्त छेद क्यों होते हैं? 

self

ऐसा इसलिए, ताकि धावक अपनी सुविधानुसार जूतों की लेस बांध सके. अगर उसे लगता है कि जूतों को कसने के लिए अतिरिक्त छेद का इस्तेमाल करना चाहिए, वो कर सकता है. 

ये भी पढ़ें: ये हैं KBC के वो 9 सवाल, जिनका जवाब देकर लोग बन चुके हैं करोड़पति. क्या आपको इनके जवाब पता हैं?

8. कई प्रोडक्ट के उत्पादों के साथ Silica Gel Packets क्यों डाल दिए जाते हैं? 

barreandbag

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि Silica Gel की गोलियां डब्बे के अंदर नमी को अवशोषित करने में मदद करे. दरअसल, बहुत से उत्पाद अधिक नमी की वजह से खराब हो सकते हैं.  

9. विमान की खिड़कियों में एक छोटा छेद क्यों होता है?  

fly.scripts.mit.edu

Amazing Secrets Hidden in Everyday Things: इसके पीछे की दो वजह है, पहला ये कि वो छोटा छेद हवा का प्रवाह बनाकर विमान के अंदर अधिक दवाब यानी प्रेशर के निर्माण को रोकता है और साथ ही यात्रियों की गर्म सांसों से खिड़कियों को फॉगिंग से बचाने में मदद करता है.  

10. पैन या पॉट के हैंडल में छेद क्यों होता है? 

reviewmentor

इसके पीछे का मक़सद है किचन को साफ़ रखना. दरअसल, जिस चम्मच से आप पैन को चलाते हैं, वो गंदी होती है और अगर आप उसे स्लैब पर रखते हैं, वो गंदा हो जाएगा. इसलिए, पैन के हैंडल में छेद चम्मच या करछि को होल्ड करने के लिए बनाया जाता है.     

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका