जानिए देश के सबसे अमीर घराने अंबानी परिवार के बच्चे कितने पढ़े-लिखे हैं

Vidushi

Ambani Kids Educational Qualification : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन व उनके भाई अनिल अंबानी भारत के फ़ेमस उद्योगपतियों में से एक हैं. पारिवारिक ज़िम्मेदारी के चलते मुकेश अम्बानी को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

आइए आपको अंबानी परिवार के बच्चों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

Ambani Kids Educational Qualification
scmp

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने दुबई में ख़रीदा घर, जानिए इस ‘गोल्डन सिटी’ में और किस सेलेब की हैं लग्ज़री प्रॉपर्टी 

1. जय अनमोल अंबानी

अनिल अंबानी के सबसे बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से की है. उन्होंने UK के सेवेन ओक्स में भी कुछ समय बिताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बैचलर्स ऑफ़ साइंस की पढ़ाई UK के वॉरविक बिज़नेस स्कूल से की है.

starsunfolded

2. जय अंशुल अंबानी

अनिल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी ने उसी स्कूल से पढ़ाई की हैं, जिससे उनके बड़े भाई अनमोल ने की है. अपनी स्कूलिंग के बाद उन्होंने NYU स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से बिज़नेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है.

herzindagi

ये भी पढ़ें: Who Is Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट कौन है और अंबानी फै़मिली के साथ क्या है रिश्ता?

3. आकाश अंबानी

आकाश अंबानी बिज़नेस मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल से की है. इसके साथ ही उन्होंने इकॉनोमिक्स में मेजर फ़ेमस ब्राउन यूनिवर्सिटी से किया है.

economictimes

4. अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने भी अपने बड़े भाई की तरह धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से ही स्कूलिंग की है. इसके अलावा उन्होंने अपना ग्रेजुएशन ब्राउन यूनिवर्सिटी से किया है.

wikibiostars

5. ईशा अंबानी

आकाश अंबानी की जुड़वा बहन ईशा अंबानी ने अपनी ग्रेजुएशन येल यूनिवर्सिटी से की है, जिसमें उन्होंने साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज़ की पढ़ाई की है. उन्होंने अपना MBA स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया है.   

findshayari
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन