एसिडिटी की समस्या हो रही है तो फटाक से छोड़ दीजिए ये 6 बुरी आदतें, मिल सकती है राहत

J P Gupta

Bad Habits That Lead To Acidity: एसिडिटी वो समस्या है जिससे हर किसी का पाला जीवन में कभी-न-कभी पड़ता ही है. बार-बार एसिडिटी होती है तो इसका मतलब ये होता है कि आपका पाचन तंत्र सही नहीं है. एसिडिटी होने का मुख्य कारण हमारी कुछ बुरी आदतें भी हैं.

sahyadrihospital

Bad Habits That Lead To Acidity: आजकल लोगों का लाइफ़स्टाइल ही कुछ ऐसा है कि उन्हें Acidity प्रॉब्लम हो जाती है. क्यों होती है एसिडिटी और वो कौन-सी आदतें हैं जो एसिडिटी का कारण बनती इस बारे में Nutritionist लवलीना बत्रा ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट में बताया है. चलिए हम भी जान लेते हैं…

ये भी पढ़ें: पेट की समस्या हो या ब्लड प्रेशर की, सौंफ़ और अजवाइन का पानी पीने से मिलेंगे ये 5 फ़ायदे

एसिडिटी क्यों होती है (What causes Acidity)?

drgandhisayurveda

हमारे पेट में जब ज़रुरत से अधिक एसिड प्रोड्यूस होने लगता है तो हमें एसिडिटी की समस्या होने लगती है. इसके कई कारण हो सकते हैं, जिसमें हमारा रहन-सहन भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें: अगर नाक में उंगली डालने की बुरी आदत है तो हो जाएं सावधान, हो सकती है एक घातक बीमारी

ये हैं वो बुरी आदतें जो एसिडिटी का कारण बनती हैं.

1. अत्यधिक चाय-कॉफ़ी पीना (Drinking Too Much Tea And Coffee)

everydayhealth

Bad Habits That Lead To Acidity: हमारे आस-पास बहुत से ऐसे लोग हैं जो चाय-कॉफ़ी के बिना रह ही नहीं सकते. इनमें से तो कुछ को हर घंटे-2-घंटे में ये चाहिए ही होती है. बार-बार कैफ़ीनेटेड ड्रिंक्स जैसे चाय-कॉफ़ी पीना भी Acid Reflux यानी  एसिडिटी का कारण बनता है. बहुत से लोग काम के दबाव आदि को कम करने के लिए ऐसा करते हैं, उन्हें इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए.

2. भोजन का कोई तय समय न होना (Irregular Meal Time)

rbcloud

खाने को पचाने के लिए पेट हाइड्रोक्लोरिक एसिड पैदा करता है. अनियमित भोजन करने से इस प्रक्रिया पर असर पड़ता है. इससे पेट में एसिड का निर्माण हो सकता है और आपको एसिडिटी या मितली की समस्या हो सकती है.

3. धूम्रपान (Smoking) 

cnbcfm

Bad Habits That Lead To Acidity: धूम्रपान करने से Gastroesophageal Reflux विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है . इसके कारण आपको एसिडिटी हो जाती है. इस आदत को बदलने की कोशिश करें.

4. भोजन करने के तुरंत बाद सोना (Sleeping Immediately After Having A Meal)

hackensackmeridianhealth

बहुत से लोग रात का भोजन करने के तुरंत बाद ही सो जाते हैं. ऐसा करने से भोजन को पचाने में परेशानी होती है और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है. इसलिए सोने से कम से कम 3 घंटे पहले रात का भोजन करने की आदत डालें.

5. नींद की कमी (Insufficient Sleep)

freebiemnl

काम के चक्कर में बहुत से लोग रात में बहुत कम नींद ले पाते हैं. नींद की कमी से पेट में अधिक एसिड बन सकता है और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. 

6. उच्च वसा वाले खाद्य पदार्थ खाना (Eating High-Fat Foods)

scitechdaily

Bad Habits That Lead To Acidity: उच्च वसा वाले खाद्य पदार्थ खाने से भी Gastroesophageal Reflux विकसित हो सकता है. अधिक कैलोरी वाला भोजन पचने में बहुत समय लेते हैं. इसके कारण एसिडिटी की समस्या हो जाती है.

आज ही इन आदतों को बदल डालो यार.

आपको ये भी पसंद आएगा
इन 10 फ़ूड्स को कर लो अपनी डाइट में शामिल, गर्मियों में पाचन तंत्र और आंतों को रखेंगे कूल
Male Fertility: पुरुषों में भी होता है बांझपन, इससे बचना है तो ज़रूर खाएं ये फल-सब्ज़ियां
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
Bamboo Bottles: बांस की बोतल से पानी पीने के फ़ायदे जानकर आप Plastic Bottle को कह दोगे Bye Bye
अगर बदलते मौसम में बीमारी से बचना है तो खाएं ये 8 फल-सब्ज़ियां, जो इम्यूनिटी को करती हैं बूस्ट
चाय के साथ परांठा खाना है स्वास्थ्य के लिए डेडली कॉम्बिनेशन, क्यों और कैसे पूरी जानकारी पढ़िए