Bandel Cheese: बंडेल चीज़ वो ख़ास उपहार है जिसे पुर्तगालियों ने 500 साल पहले बंगाल को दिया था

J P Gupta

Bandel Cheese History: छेना से पश्चिम बंगाल में रसगुल्ला और संदेश जैसी मिठाइयां बनाई जाती हैं. मगर इससे एक स्पेशल चीज़ भी बनाया जाता है जिसका स्वाद खाने में थोड़ा खट्टा होता है. इसका इस्तेमाल कुछ 5 स्टार होटल्स में स्पेशल डिश बनाने के लिए किया जाता है.

twitter

इस चीज़ का नाम है बंडेल, इसकी खोज आज से 500 साल पहले पश्चिम बंगाल में हुई थी. पश्चिम बंगाल की पहचान बन चुके इस चीज़ की डिमांड बहुत है. चलिए आज जानते हैं कब और किसने बंडेल चीज़ की खोज की थी.

ये भी पढ़ें: खट्टे-मीठे बैंगन का इतिहास लेकर आए हैं, जिसकी जड़ें हड़प्पा संस्कृति से जुड़ी हैं

बंडेल और पुर्तगाली

dailyasianage

पश्चिम बंगाल के इस ख़ास चीज़ की खोज पुर्तगालियों ने लगभग 500 साल पहले की थी. दरअसल, उस वक़्त बंगाल के बंडेल ज़िले में बहुत सारे पुर्तगाली व्यापार करने के उद्देश्य से आए थे. इनमें से कुछ पुर्तगाली कुशल हलवाई थे. उन्होंने ही यहां के निवासियों को चीज़ बनाने की कला सिखाई थी. 

ये भी पढ़ें: 200 साल पहले आदिवासियों ने बनाया था वर्ल्ड फ़ेमस रतलामी सेव, अब इसका इतिहास भी पढ़ लो

बनाया ख़ास पनीर 

getbengal

फ्रांसीसी यात्री Francois Bernier ने अपने यात्रा वृतांत में 1659 और 1666 के बीच इसके बारे में लिखा था. उनके अनुसार, बंगाली अपनी मिठाइयों के लिए मशहूर थे और पुर्तगाली भी कुशल हलवाई थे. जब पुर्तगाली यहां तो उन्होंने कुछ भारतीयों को चीज़ बनाने की कला सिखाई. पुर्तगालियों ने छेने से एक ख़ास प्रकार का पनीर बनाया जो कई दिनों तक टिक सकता था.

एशिया में था कभी मशहूर

twitter

उन्होंने जिस चीज़ की ख़ोज की थी वो स्मोक बंडेल चीज़ था. बंडेल में इसकी खोज होने कारण ही इसे बंडेल चीज़ कहा जाता है. कभी ये चीज़ पूरे एशिया में मशहूर था. ये दो प्रकार का होता है स्मोक बंडेल चीज़ जिसमें क्रस्ट होता है और भूरे रंग का भी. दूसरा है प्लेन बंडेल चीज़ जो नॉर्मल होता है और इसका रंग सफ़ेद. विडंबना ये है कि बंडेल चीज़ को बनाने की कला धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. बहुत कम लोग ही इसे बना रहे हैं. 

ख़त्म हो रही है इसे बनाने की कला

twitter

बंडेल चीज़ कोलकाता के हॉग मार्केट में कुछ दुकानों पर मिलता है. हुगली और बांकुरा ज़िले के कुछ गिने-चुने परिवार ही इसे बना रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सरकार इस चीज़ को GI टैग दिलाकर इस ख़ास चीज़ को बनाने की कला को विलुप्त होने से बचाने का प्रयास कर रही है. मशहूर शेफ़ रणवीर बरार ने भी इस चीज़ के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
Bhoot Puja: भारत के इस गांव में होती है ‘भूत पूजा’, सिर कटी मूर्ति से लोग करते हैं प्रार्थना
पश्चिम बंगाल: नेपाल जाकर 3 साल में सीखा घर बनाना और फिर किसान ने बनाया टाइटैनिक जैसा ड्रीम हाउस
ब्रिटिश शासन के विरोध में आज भी इस स्कूल में Sunday को होती है पढ़ाई, Monday को रहता है बंद
लोगों के लिए मिसाल हैं लक्ष्मीबाला देवी, जो 102 साल की उम्र में मेहनत कर जीवन यापन कर रही हैं
जानिए भारत के उस आख़िरी रेलवे स्टेशन के बारे में जहां से नहीं गुज़रती है एक भी ट्रेन
जानिए क्या होता है धुनुची नाच, 15 फ़ोटोज़ में देखिए मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाले नृत्य की झलक